ETV Bharat / state

इकबाल सक्का ने महाकुंभ के लिए बनाया नायाब चीज, केंद्र और राज्य सरकार से किया ये अनुरोध - MINIATURE ARTIST IQBAL SAKKA

उदयपुर के सूक्ष्म कलाकार इकबाल सक्का एक बार फिर कमाल कर दिया है. उन्होंने महाकुंभ 2025 के लिए नायाब चीज बनाया है. यहां जानिए...

Miniature Artist Iqbal Sakka
सूक्ष्म कलाकार इकबाल सक्का (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 5, 2025, 9:14 PM IST

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर के इकबाल सक्का ने स्वर्ण शिल्पकारी के दम पर दुनिया में अपने हुनर का डंका बजाया है. अब उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर एक नायाब चीज बनाया है. महाकुंफ के शुभ अवसर पर उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी और विश्व रिकॉर्ड होल्डर इकबाल सक्का ने प्रयागराज में यमुना नदी के बीच बने शिव मंदिर में भेट करने के लिए सोने के राष्ट्रीय तिरंगा, चांदी का मंदिर, सोने का शिवलिंग, सोने का त्रिशूल, सोने का चिमटा, सोने का कमंडल, सोने के नाग देवता और सोने का डमरू बनाया है.

सोने से बनी इन कलाकृतियों को लेंस की सहायता से ही देखा जा सकता है. सक्का ने बताया कि यमुना नदी के बीच बने हुए शिव मंदिर में भेंट करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राजस्थान सरकार की तरफ से भेंट करने का अनुरोध किया है. इकबाल की सूक्ष्म कलाकृतियों को देखने के लिए लेंस का प्रयोग किया जाता है. उन्होंने इस कार्य में अपनी एक आंख भी गंवाई है. अब उन्होंने सिर्फ अपनी एक आंख के सहारे ही आजादी के इस पर्व पर यह अनूठी चीज बनाई है.

पढ़ें : उदयपुर में बना विश्व का सबसे छोटा 'गोल्डन अशोक चक्र व तिरंगा', इकबाल बना चुके हैं 110 से ज्यादा रिकॉर्ड फिर भी दिल में टीस - MINIATURE ARTIST IQBAL SAKKA

पढ़ें : Special : उदयपुर के इकबाल ने विश्व की सबसे छोटी सोने की ऐश ट्रे, कंकाल और सिगरेट से दिया तंबाकू सेवन न करने का संदेश - World No Tobacco Day 2024

इकबाल ने अब तक सूक्ष्म कलाकृतियों के बल पर 110 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उन्होंने सूक्ष्म कलाकृति के बल पर भारत का डंका दुनिया भर में बजाया है. इससे पहले भी उन्होंने T-20 वर्ल्ड कप को लेकर विशेष तीन ट्रॉफी बनाई थी. अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर के लिए भी उन्होंने तीन सूक्ष्म कलाकृतियों का निर्माण किया था, जिनमें सोने की ईंट, घंटा और दो खड़ाऊ शामिल हैं. इकबाल ने विश्व की सबसे छोटी सोने-चांदी की पुस्तक भी बनाई है. पुस्तक में अरबी में अल्लाह, संस्कृत में ओम, ईसाई धर्म का क्रॉस, सिख धर्म का खण्डा उत्कीर्ण किया गया है. यह पुस्तक 64 पृष्ठों की है. इसके अलावा उन्होंने इस स्वतंत्रता दिवस पर महज 0.5 मिलीमीटर का तिरंगा झंडा भी बनाया था.

इनमें दर्ज हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड : इकबाल सबसे कम वजन की सबसे छोटी सोने की चेन बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने विश्व की सबसे छोटी चाय की केतली भी बनाई थी. साथ ही सबसे छोटा स्वर्ण स्टम्प बना चुके हैं. इसी तरह अब तक इकबाल 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, जो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स, यूनिक वर्ल्ड रिकार्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, वर्ल्ड अमेजिंग विश्व रिकार्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हैं.

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर के इकबाल सक्का ने स्वर्ण शिल्पकारी के दम पर दुनिया में अपने हुनर का डंका बजाया है. अब उन्होंने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर एक नायाब चीज बनाया है. महाकुंफ के शुभ अवसर पर उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी और विश्व रिकॉर्ड होल्डर इकबाल सक्का ने प्रयागराज में यमुना नदी के बीच बने शिव मंदिर में भेट करने के लिए सोने के राष्ट्रीय तिरंगा, चांदी का मंदिर, सोने का शिवलिंग, सोने का त्रिशूल, सोने का चिमटा, सोने का कमंडल, सोने के नाग देवता और सोने का डमरू बनाया है.

सोने से बनी इन कलाकृतियों को लेंस की सहायता से ही देखा जा सकता है. सक्का ने बताया कि यमुना नदी के बीच बने हुए शिव मंदिर में भेंट करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राजस्थान सरकार की तरफ से भेंट करने का अनुरोध किया है. इकबाल की सूक्ष्म कलाकृतियों को देखने के लिए लेंस का प्रयोग किया जाता है. उन्होंने इस कार्य में अपनी एक आंख भी गंवाई है. अब उन्होंने सिर्फ अपनी एक आंख के सहारे ही आजादी के इस पर्व पर यह अनूठी चीज बनाई है.

पढ़ें : उदयपुर में बना विश्व का सबसे छोटा 'गोल्डन अशोक चक्र व तिरंगा', इकबाल बना चुके हैं 110 से ज्यादा रिकॉर्ड फिर भी दिल में टीस - MINIATURE ARTIST IQBAL SAKKA

पढ़ें : Special : उदयपुर के इकबाल ने विश्व की सबसे छोटी सोने की ऐश ट्रे, कंकाल और सिगरेट से दिया तंबाकू सेवन न करने का संदेश - World No Tobacco Day 2024

इकबाल ने अब तक सूक्ष्म कलाकृतियों के बल पर 110 से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उन्होंने सूक्ष्म कलाकृति के बल पर भारत का डंका दुनिया भर में बजाया है. इससे पहले भी उन्होंने T-20 वर्ल्ड कप को लेकर विशेष तीन ट्रॉफी बनाई थी. अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर के लिए भी उन्होंने तीन सूक्ष्म कलाकृतियों का निर्माण किया था, जिनमें सोने की ईंट, घंटा और दो खड़ाऊ शामिल हैं. इकबाल ने विश्व की सबसे छोटी सोने-चांदी की पुस्तक भी बनाई है. पुस्तक में अरबी में अल्लाह, संस्कृत में ओम, ईसाई धर्म का क्रॉस, सिख धर्म का खण्डा उत्कीर्ण किया गया है. यह पुस्तक 64 पृष्ठों की है. इसके अलावा उन्होंने इस स्वतंत्रता दिवस पर महज 0.5 मिलीमीटर का तिरंगा झंडा भी बनाया था.

इनमें दर्ज हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड : इकबाल सबसे कम वजन की सबसे छोटी सोने की चेन बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने विश्व की सबसे छोटी चाय की केतली भी बनाई थी. साथ ही सबसे छोटा स्वर्ण स्टम्प बना चुके हैं. इसी तरह अब तक इकबाल 100 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, जो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स, यूनिक वर्ल्ड रिकार्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, वर्ल्ड अमेजिंग विश्व रिकार्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.