झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंईयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए ऑफिस के चक्कर लगा रही महिलाएं, कहा- करेंगी आंदोलन - MAIYAN SAMMAN YOJANA

बाघमारा में मंईयां योजना को लेकर महिलाओं में नाराजगी है. उनका कहना है कि पिछले 6 महीने से सरकारी कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं.

Many women are not getting Maiyan samman yojana benefits in Dhanbad
मंईयां योजना से वंचित महिलाएं (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2025, 10:34 AM IST

धनबाद:झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना इन दिनों चर्चा में है. किसी को योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है तो किसी को एक भी किस्त नसीब नहीं हो रहा है. ऐसा ही एक मामला धनबाद के बाघमारा से आया है. यहां की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के लिए पिछले 6 महीने से प्रखंड अंचल का चक्कर लगाना पड़ रहा है, लेकिन अब तक लाभ से वंचित हैं. लोगों का कहना है कि अभी तक एक भी किस्त का भुगतान नहीं हुआ है. मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलने से महिलाओं में नाराजगी है. व्यवस्था पर सवाल उठा रही हैं.

अब तक योजना के लाभ से वंचित

महिलाओं का कहना है कि उनलोगों ने ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से फार्म भरा था. आंगनबाड़ी और साइबर कैफे दोनों जगह सभी कागजात के साथ भरा आवेदन योजना के लिए अप्लाई किया था, लेकिन योजना के लाभ से आज तक वंचित हैं. जबकि योजना में लाभ लेने वाली महिलाओं को चौथी किस्त मिल गई है.

जानकारी देती महिला और सीओ (ETV BHARAT)

उन्होंने कहा कि वोट के समय वोट लिया गया और वादा किया गया कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ जरूर मिलेगा, लेकिन हम सभी इससे वंचित हैं. उनलोगों के फार्म के साथ लापरवाही की गई है. महिलाओं ने बताया कि योजना को लेकर बीडीओ और सीओ से शिकायत भी की गई तो आश्वासन दिया गया कि जल्द सभी लोगों को योजना का लाभ दिलाएंगे. महिलाओं ने कहा कि अगर लाभ नहीं मिला तो प्रखंड अंचल कार्यालय के सामने सभी धरने पर बैठ जाएंगी.

निगम क्षेत्र की महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र का पता भरकर फॉर्म जमा कर दी है, जिसके कारण निगम क्षेत्र की महिलाओं को दिक्कत हो रही है. हालांकि जो भी समस्या है, उसे ठीक कर जल्द सभी को मंईयां सम्मान का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे- बालकिशोर महतो, बाघमारा सीओ

बता दें कि हेमंत सोरेन ने बीते 6 जनवरी को रांची में कुल 56 लाख 61 हजार 791 लाभुकों के बीच 1415 करोड़ 44 लाख 77 हजार रुपये राशि का वितरण किया. वहीं, 15 जनवरी तक फिर से 2500 रुपये देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें:मंईयां सम्मान योजना के बारे में क्या सोचते हैं लाभुक, सरकार की मंशा पर उन्हें कितना भरोसा?

ये भी पढ़ें:मंईयां सम्मान योजना राशि वितरण समारोह, 56 लाख से अधिक लाभुकों के खाते में पैसे ट्रांसफर

ये भी पढ़ें:मंईयां सम्मान योजना मेगा इवेंट या कुछ और, जानिए आखिर महिला क्यों कर रहीं शिकायत!

ABOUT THE AUTHOR

...view details