दुमकाः पाकुड़-दुमका की सीमा पर गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे में खेड़ीबाड़ी लाईन होटल के समीप आज गुरुवार की शाम कोयला ढुलाई में लगे हाइवा के पीछे सवारियों से भरी ऑटो रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार सात यात्री घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस
इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने गोपीकांदर थाना पुलिस सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में भर्ती कराया. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज किया गया. डॉ. सूरज प्रसाद ने सात में दो घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दुमका फूलो झानो अस्पताल रेफर कर दिया है.
चालक ने दी जानकारी
ऑटो रिक्शा चालक विनय टुडू ने बताया पाकुड़िया शहरपुर से गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रांगा मिशन और बूढ़ीचापड़ गांव के लोगों को लेकर आ रहे थे। खेड़ीबाड़ी लाईन होटल के पास दुमका कोयला रैक से कोयला खाली कर आ रहे हाईवा ने अचानक ब्रेक मार दी. इससे सवारी ऑटो का संतुलन खो दिया और अगला हिस्सा हाइवा में घुस गया.