झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में सड़क हादसा, सात लोग घायल - ROAD ACCIDENT

दुमका में सड़क हादसे में सात लोग घायल हुए हैं. ये दुर्घटना दुमका-पाकुड़ की सीमा पर हुई है.

Many people injured in road accident in Dumka
गोपीकांदर थाना और घायलों की तस्वीर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2024, 11:05 PM IST

दुमकाः पाकुड़-दुमका की सीमा पर गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे में खेड़ीबाड़ी लाईन होटल के समीप आज गुरुवार की शाम कोयला ढुलाई में लगे हाइवा के पीछे सवारियों से भरी ऑटो रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार सात यात्री घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस

इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने गोपीकांदर थाना पुलिस सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में भर्ती कराया. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज किया गया. डॉ. सूरज प्रसाद ने सात में दो घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दुमका फूलो झानो अस्पताल रेफर कर दिया है.

चालक ने दी जानकारी

ऑटो रिक्शा चालक विनय टुडू ने बताया पाकुड़िया शहरपुर से गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रांगा मिशन और बूढ़ीचापड़ गांव के लोगों को लेकर आ रहे थे। खेड़ीबाड़ी लाईन होटल के पास दुमका कोयला रैक से कोयला खाली कर आ रहे हाईवा ने अचानक ब्रेक मार दी. इससे सवारी ऑटो का संतुलन खो दिया और अगला हिस्सा हाइवा में घुस गया.

घायलों में चालक विनेय टुडू (24), मीरू बेसरा (60), डे मरांड़ी (56), झुमरी सोरेन (35), बूधन मुर्मू (40), कॉर्नियलूस बास्की (55), अनीता सोरेन (40) शामिल है. गोपीकांदर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और हाइवा को जब्त कर लिया है.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

इस सड़क दुर्घटना को लेकर गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि हमलोगों ने फौरन घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया. दो को बेहतर इलाज के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- सड़क किनारे ताप रहे थे अलाव और मौत आ गयी सामने! जानें, क्या है मामला - ROAD ACCIDENT

इसे भी पढे़ं- गिरिडीह में सरिया में सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत - ROAD ACCIDENT IN GIRIDIH

ABOUT THE AUTHOR

...view details