ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ जा रहा श्रद्धालुओं से भरा वाहन रामगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 10 लोग घायल, चार की हालत गंभीर - ROAD ACCIDENT

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें प्रयागराज जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए. घटना में 10 श्रद्धालु घायल हो गए.

Road Accident In Ramgarh
रामगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन और ट्रेलर. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2025, 4:50 PM IST

रामगढ़ः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के घाटी में रविवार को एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है. अनियंत्रित ट्रेलर डिवाडर को जोरदार टक्कर मारते हुए रेलिंग को तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया. जिसके कारण रेलिंग सड़क के बीचोंबीच बिखर गई. इसकी चपेट में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन आ गई. हादसे में 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. जिनमें से 4 की हालत गंभीर है. घटना के बाद घायल लोगों को रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल लोगों को रांची रेफर कर दिया है.

प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी पिकअप वैन

बता दें कि पिकअप वैन प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी. इसी क्रम में हादसा हो गया. घटना के बाद रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 का एक लेन पूरी तरह जाम हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रेलर रांची की ओर से रामगढ़ की ओर जा रहा था. इसी क्रम में चुटूपालू घाटी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया और रेलिंग को तोड़ते हुए डिवाइडर के बीचोंबीच चढ़ गया. ट्रेलर ने इतनी जोरदार टक्कर मारी थी कि रेलिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क के बीचों बीच पूरी तरह से फैल गया. जिसकी चपेट में आगे जा रही पिकअप वैन आ गई और सड़क के बीचोंबीच पलट गई. हादसे में पिकअप वैन में सवार श्रद्धालु इस दुर्घटना में घायल हो गए. जिसके बाद घाटी क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

Road Accident In Ramgarh
रामगढ़ में हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)

घटनास्थल पर पहुंची रामगढ़ पुलिस

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पिकअप वैन में सवार श्रद्धालुओं को निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चार लोगों की रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली थी जिसके बाद पेट्रोलिंग पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया था. अनियंत्रित ट्रेलर टक्कर मारते हुए डिवाइडर के बीचों बीच चढ़ गया था. जिसकी चपेट में आकर पिकअप वैन भी पलट गई. हादसे में प्रयागराज महाकुंभ जा रहे 10 श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिनमें से चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया है.

हादसे के बाद एनएच 33 का एक लेन जाम

दुर्घटना के कारण रांची से रामगढ़ मुख्य सड़क का एक लेन पूरी तरह से जाम हो गया. फिलहाल सड़क को वन-वे किया गया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटाने के लिए दो-दो क्रेन लगाए गए हैं. जल्द ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर दोनों लेन को चालू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना: चुटूपालू घाटी में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, चालक और खलासी की मौके पर ही मौत - Road Accident In Ramgarh - ROAD ACCIDENT IN RAMGARH

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में तीन बच्चियों की मौत, बेकाबू ट्रक के पलटने से हुआ हादसा - ROAD ACCIDENT

कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत - 7 DEVOTEES DIED IN ROAD ACCIDENT

रामगढ़ः जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के घाटी में रविवार को एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है. अनियंत्रित ट्रेलर डिवाडर को जोरदार टक्कर मारते हुए रेलिंग को तोड़ते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया. जिसके कारण रेलिंग सड़क के बीचोंबीच बिखर गई. इसकी चपेट में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन आ गई. हादसे में 10 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. जिनमें से 4 की हालत गंभीर है. घटना के बाद घायल लोगों को रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल लोगों को रांची रेफर कर दिया है.

प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी पिकअप वैन

बता दें कि पिकअप वैन प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी. इसी क्रम में हादसा हो गया. घटना के बाद रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएच 33 का एक लेन पूरी तरह जाम हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रेलर रांची की ओर से रामगढ़ की ओर जा रहा था. इसी क्रम में चुटूपालू घाटी क्षेत्र में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया और रेलिंग को तोड़ते हुए डिवाइडर के बीचोंबीच चढ़ गया. ट्रेलर ने इतनी जोरदार टक्कर मारी थी कि रेलिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क के बीचों बीच पूरी तरह से फैल गया. जिसकी चपेट में आगे जा रही पिकअप वैन आ गई और सड़क के बीचोंबीच पलट गई. हादसे में पिकअप वैन में सवार श्रद्धालु इस दुर्घटना में घायल हो गए. जिसके बाद घाटी क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

Road Accident In Ramgarh
रामगढ़ में हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)

घटनास्थल पर पहुंची रामगढ़ पुलिस

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और पिकअप वैन में सवार श्रद्धालुओं को निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चार लोगों की रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली थी जिसके बाद पेट्रोलिंग पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया था. अनियंत्रित ट्रेलर टक्कर मारते हुए डिवाइडर के बीचों बीच चढ़ गया था. जिसकी चपेट में आकर पिकअप वैन भी पलट गई. हादसे में प्रयागराज महाकुंभ जा रहे 10 श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिनमें से चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया है.

हादसे के बाद एनएच 33 का एक लेन जाम

दुर्घटना के कारण रांची से रामगढ़ मुख्य सड़क का एक लेन पूरी तरह से जाम हो गया. फिलहाल सड़क को वन-वे किया गया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटाने के लिए दो-दो क्रेन लगाए गए हैं. जल्द ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर दोनों लेन को चालू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना: चुटूपालू घाटी में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, चालक और खलासी की मौके पर ही मौत - Road Accident In Ramgarh - ROAD ACCIDENT IN RAMGARH

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में तीन बच्चियों की मौत, बेकाबू ट्रक के पलटने से हुआ हादसा - ROAD ACCIDENT

कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत - 7 DEVOTEES DIED IN ROAD ACCIDENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.