हजारीबागः केंद्रीय बजट पर परिचर्चा का आयोजन हजारीबाग में किया गया. जिसमें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ शामिल हुए. उन्होंने समाज के गणमान्य लोगों को बजट की खासियत से अवगत कराया. केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि केंद्रीय बजट में किसान, महिला, युवा सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप पर बजट में प्रावधान किया गया है. स्टार्टअप के जरिए युवा रोजगार कर पाएंगे. साथ ही बजट में कैंसर के खिलाफ लड़ने की भी तैयारी दिखती है.
टैक्स स्लैब में बदलाव से लोगों को राहत
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर मध्यम वर्ग के लोगों को राहत दी है. अब 12 लाख रुपये सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. जिससे लोगों को 7000 रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा. नई व्यवस्था के तहत विभिन्न आय स्लैब के लिए कर की दरें भी तय की गई हैं. जिससे करदाताओं को महत्वपूर्ण बचत का लाभ मिलेगा.
रक्षा मंत्रालय के लिए रिकॉर्ड बजट
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि केंद्रीय बजट में रक्षा मंत्रालय के लिए रिकॉर्ड 6.81 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. चालू वित्त वर्ष से 9.53% की वृद्धि है. जिसमें 8000 करोड़ रुपये फाइटर प्लेन और आधुनिक हथियार पर खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 100 से भी अधिक देशों को भारत रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है. यही नहीं पूरी सीमा तक बेहतर सड़क, बिजली, पानी और खेती की व्यवस्था की गई है.
रांची में भी बांग्लादेशी घुसपैठिए
संजय सेठ ने हजारीबाग में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि रांची में लाखों बांग्लादेशी घुसपैठिए शरण लिए हुए हैं, लेकिन राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार हैं वहां घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
घुसपैठ के लिए राज्य सरकार पर साधा निशाना
संजय सेठ ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड सरकार घुसपैठियों को पनाह दे रही है और इसके लिए जवानों को दोषी ठहराया जा रहा है. यह सरासर गलत है. संथाल परगना के रास्ते बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड में प्रवेश करते हैं.
ये भी पढ़ें-