रांची: अपने बयानों से लगातार सुर्खियों में रहने वाले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी एक बार फिर चर्चा में हैं. आज सर्किट हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर जामताड़ा में दिए गए बयान को सही बताते हुए कहा कि उनसे हमारी कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, लेकिन अगर संवैधानिक पद पर बैठा कोई व्यक्ति सदन के अंदर उर्दू का नाम लेकर समाज को गाली देगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर पहले दिए गए बयान पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया पर कटाक्ष करते हुए डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि इन लोगों में दम नहीं है. योगी आदित्यनाथ के उर्दू वाले बयान पर लोगों में गुस्सा है और जामताड़ा में कार्यक्रम के दौरान लोग हमसे पूछ रहे थे कि सदन के अंदर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया है, उस पर हमें क्या कहना है?
बाबूलाल मरांडी द्वारा महाकुंभ को लेकर लगातार गलत बयानबाजी करने वाले राज्य के दो मंत्रियों हफीजुल हसन और डॉ इरफान अंसारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने के सवाल पर डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी अच्छे आदमी हैं, लेकिन जो उनका ट्विटर अकाउंट चलाता है, वही सब कुछ गड़बड़ कर देता है.
उन्होंने कहा कि भव्य शिव मंदिर का उद्घाटन करने वाला कुंभ के बारे में गलत कैसे बोल सकता है. वह अपने पैसे से श्रद्धालुओं को कुंभ भेज रहे हैं. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को याद रखना चाहिए कि आदिवासियों के बाद सबसे बड़ी आबादी हमारी है.
डॉ इरफान ने कहा कि बाबूलाल मरांडी अच्छे आदमी हैं, उन्हें भाजपा छोड़कर अपनी पुरानी झाविमो को पुनर्जीवित कर देना चाहिए, क्योंकि राज्य में तीसरे मोर्चे की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अभी तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर सदन की सुंदरता को नष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान उन्हें पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही और रणधीर सिंह की कमी खलेगी. सदन को शर्मसार करने वाले भाजपा सदस्य अगर सदन में मौजूद नहीं होंगे तो उनकी तरफ से हमला कौन करेगा?
यह भी पढ़ें: