हजारीबाग:जिले के चरही थाना क्षेत्र के हत्यारिन मोड़ के पास घने कोहरे के कारण एक बाराती बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में करीब 17 से 18 लोग घायल हो गए. घायलों को हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.
बता दें कि बिहार के छपरा से एक बस बारातियों को लेकर रांची के लिए जा रही थी. इसी दौरान अहले सुबह घना कोहरा होने की वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में भर्ती कराया गया. वहीं इसकी जानकारी घायलों के परिजनों को भी दे दी गई.
प्रत्यक्षदर्शी डॉ देवेंद्र सिंह देव ने बताया कि वे रांची से हजारीबाग के लिए आ रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि हत्यारिन मोड़ पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त है और अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. स्थानीय और पुलिस के सहयोग से सभी को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.