मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में पूजा के दौरानमंदिर की दीवार ढह गई. जिस वजह से मौके पर अफरा-तफरी की स्तिथि बन गई. दीवार गिरने से बच्चे समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. खुशी का माहौल क्षण भर में गमगीन हो गया. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्तिथ महामाया मंदिर का है. लोगों के मुताबिक बुधवार शाम को डीजे की धमक के कारण पिलर और दीवार गिर गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एसकेएमसीएच और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
शादी के दौरान बज रहा था डीजे:बताया जा रहा है कि भीखनपुर निवासी राम संयोग साह की बेटी की बुधवार को शादी थी. शादी की शाम महामाया स्थान पर लोग देवता पूजन करने पहुंचे थे. इस दौरान तेज आवाज में डीजे बज रहा था. डीजे की धमक से मंदिर के आगे का हिस्सा धराशायी होकर गिर गया. हिस्सा गिरने पर कई लोग उसकी चपेट में आ गए, जिससे करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.