बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज आवाज में बज रहा था डीजे, तभी भरभराकर गिरी मंदिर की दीवार, बच्चे समेत कई लोग घायल - MUZAFFARPUR ACCIDENT - MUZAFFARPUR ACCIDENT

MUZAFFARPUR TEMPLE WALL COLLAPSED: मुजफ्फरपुर में मंदिर की दीवार और पिलर गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. इनमें बच्चे भी शामिल है. बताया जाता है कि तेज आवाज में डीजे बजने के कारण ये हादसा हुआ है.

Muzaffarpur Temple wall collapsed
मुजफ्फरपुर में मंदिर का दीवार गिरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 6:47 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में पूजा के दौरानमंदिर की दीवार ढह गई. जिस वजह से मौके पर अफरा-तफरी की स्तिथि बन गई. दीवार गिरने से बच्चे समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. खुशी का माहौल क्षण भर में गमगीन हो गया. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर स्तिथ महामाया मंदिर का है. लोगों के मुताबिक बुधवार शाम को डीजे की धमक के कारण पिलर और दीवार गिर गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एसकेएमसीएच और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

मुजफ्फरपुर में मंदिर का दीवार गिरा (ETV Bharat)

शादी के दौरान बज रहा था डीजे:बताया जा रहा है कि भीखनपुर निवासी राम संयोग साह की बेटी की बुधवार को शादी थी. शादी की शाम महामाया स्थान पर लोग देवता पूजन करने पहुंचे थे. इस दौरान तेज आवाज में डीजे बज रहा था. डीजे की धमक से मंदिर के आगे का हिस्सा धराशायी होकर गिर गया. हिस्सा गिरने पर कई लोग उसकी चपेट में आ गए, जिससे करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

मुजफ्फरपुर में पूजा के दौरान (ETV Bharat)

हादसे में कई लोग घायल:घायलों में रागिनी देवी और रितिक कुमार का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. एसकेएमसीएच में भर्ती रागिनी को हल्की फुल्की चोटें आईं हैं. वहीं रितिक का सिर फट गया है. रितिक के सिर में 5 से अधिक टांके लगे हैं. वहीं अन्य घायलों को शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उसमें भी किसी का हाथ टूटा है तो किसी का सिर फटा हुआ है.

"भीखनपुर स्थिति महामाया स्थान मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना था. करीब 2-3 साल पहले मंदिर का काम का कराया गया था. बुधवार शाम को शादी के दौरान पास में डीजे बज रहा था. उसी की धमक के बाद मंदिर की दीवार और पिलर गिर गए."-स्थानीय

ये भी पढ़ें:मसौढ़ी में दीवार गिरने से दो बच्चे मलबे के नीचे दबे, स्थानीय लोगों ने चलाया रेस्क्यू - Collapse In Masaurhi

ABOUT THE AUTHOR

...view details