झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेला से आइसक्रीम बेचकर जा रहे थे घर, अज्ञात वाहन ने उड़ाया, तीन की मौत - ROAD ACCIDENT IN GIRIDIH

गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Many people died in road accident in Giridih
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद लोग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2025, 2:32 PM IST

गिरिडीहः जिले में दर्दनाक घटना घटी है. यहां अज्ञात वाहन ने एक वैन को धक्का मारा है. इस घटना में वैन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले तीनों लोग आइसक्रीम बेचने वाले थे. घटना गिरिडीह - डुमरी पथ पर चैनपुर में घटी है.

हादसे में मारे गए लोगों में निमियाघाट थाना इलाके के लक्ष्मणटुंडा निवासी 53 वर्षीय देवचंद साव, केंदुआडीह निवासी 16 वर्षीय थानू कुमार तथा रंगामाटी निवासी 38 वर्षीय घनश्याम साव शामिल हैं. तीनों शव का पोस्टमार्टम गुरुवार की दोपहर में कराया गया.

जानकारी देते चौकीदार (ईटीवी भारत)

घटना को लेकर मधुबन थाना के चौकीदार इंद्रदेव महतो ने बताया कि बुधवार को मधुबन में मेला लगा था. इसी मेला में आइसक्रीम बेचने तीनों आए थे. आइसक्रीम बेचने के बाद तीनों एक वैन में सवार होकर घर जा रहे थे. बुधवार - गुरुवार की रात एक बजे अज्ञात वाहन ने आइसक्रीम बेचने वालों के वैन को धक्का मार दिया. दुर्घटना में वैन के परखच्चे उड़ गए.

घटना की जानकारी पर मधुबन थाना पुलिस पहुंची. तीनों शव को थाना लाया गया फिर मृतकों की पहचान की गई. पहचान होने के बाद तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां तीनों का पोस्टमार्टम हुआ और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल बना हुआ है. लोगों ने प्रशासन से इस मामले में धक्का मारने वाले वाहन और उसके चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details