पलामूः मां से डांट पड़ने के बाद दो नाबालिग बहनें ट्रेन पकड़ कर दिल्ली भाग रही थीं. लेकिन एक यात्री ने दोनों बहनों को ट्रेन से डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उतार दिया. बाद में दोनों को आरपीएफ ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया. दोनों नाबालिग लड़कियां लातेहार की रहने वाली हैं. दोनों नाबालिग लड़कियों को आरपीएफ ने बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया है.
आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग लड़कियां आपस में चचेरी बहन हैं. गुरुवार को एक बहन की मां ने दोनों को खेलते हुए देखकर डांट लगाई थी. डांट सुनने के बाद दोनों लातेहार रेलवे स्टेशन पहुंच गई थीं और वहां से वाराणसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस पर चढ़ गई थीं. इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ने के बाद एक यात्री ने दोनों से पूछताछ की और दोनों को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उतार दिया था.
इधर, डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान गश्ती लगा रहे थे. इस क्रम में दोनों नाबालिग लड़कियों पर जवानों की नजर पड़ी. दोनों से पूछताछ करने पर नाबालिगों ने आरपीएफ जवानों को पूरी बात बताई. इसके बाद आरपीएफ ने दोनों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया.
इसकी पुष्टि आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने की है. उन्होंने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कियां डांट सुनने के बाद घर से भाग रही थीं. इसी क्रम में डालटनगंज रेलवे स्टेशन से दोनों को रेस्क्यू किया गया. दोनों ने बताया कि वे भाग कर दिल्ली जा रही थीं. दोनों के पिता मुंबई में मजदूरी करते हैं. यह पूछने पर कि दिल्ली ही क्यों जा रही थी इसपर लड़कियों ने बताया कि पिता मुंबई में हैं. मुंबई जाते तो पकड़े जाते.
ये भी पढ़ें-