ETV Bharat / state

मां ने डांटा तो ट्रेन पकड़ कर दिल्ली भाग रही थीं दो नाबालिग लड़कियां! आरपीएफ ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन से किया रेस्क्यू - RPF RESCUED MINOR GIRLS

आरपीएफ ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन से दो नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया है. दोनों घर से भागकर बड़े शहर जा रही थीं.

Minor Girls Rescued In Palamu
डालटनगंज रेलवे स्टेशन. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2025, 5:03 PM IST

पलामूः मां से डांट पड़ने के बाद दो नाबालिग बहनें ट्रेन पकड़ कर दिल्ली भाग रही थीं. लेकिन एक यात्री ने दोनों बहनों को ट्रेन से डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उतार दिया. बाद में दोनों को आरपीएफ ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया. दोनों नाबालिग लड़कियां लातेहार की रहने वाली हैं. दोनों नाबालिग लड़कियों को आरपीएफ ने बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया है.

आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग लड़कियां आपस में चचेरी बहन हैं. गुरुवार को एक बहन की मां ने दोनों को खेलते हुए देखकर डांट लगाई थी. डांट सुनने के बाद दोनों लातेहार रेलवे स्टेशन पहुंच गई थीं और वहां से वाराणसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस पर चढ़ गई थीं. इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ने के बाद एक यात्री ने दोनों से पूछताछ की और दोनों को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उतार दिया था.

इधर, डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान गश्ती लगा रहे थे. इस क्रम में दोनों नाबालिग लड़कियों पर जवानों की नजर पड़ी. दोनों से पूछताछ करने पर नाबालिगों ने आरपीएफ जवानों को पूरी बात बताई. इसके बाद आरपीएफ ने दोनों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया.

इसकी पुष्टि आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने की है. उन्होंने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कियां डांट सुनने के बाद घर से भाग रही थीं. इसी क्रम में डालटनगंज रेलवे स्टेशन से दोनों को रेस्क्यू किया गया. दोनों ने बताया कि वे भाग कर दिल्ली जा रही थीं. दोनों के पिता मुंबई में मजदूरी करते हैं. यह पूछने पर कि दिल्ली ही क्यों जा रही थी इसपर लड़कियों ने बताया कि पिता मुंबई में हैं. मुंबई जाते तो पकड़े जाते.

पलामूः मां से डांट पड़ने के बाद दो नाबालिग बहनें ट्रेन पकड़ कर दिल्ली भाग रही थीं. लेकिन एक यात्री ने दोनों बहनों को ट्रेन से डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उतार दिया. बाद में दोनों को आरपीएफ ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया. दोनों नाबालिग लड़कियां लातेहार की रहने वाली हैं. दोनों नाबालिग लड़कियों को आरपीएफ ने बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया है.

आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग लड़कियां आपस में चचेरी बहन हैं. गुरुवार को एक बहन की मां ने दोनों को खेलते हुए देखकर डांट लगाई थी. डांट सुनने के बाद दोनों लातेहार रेलवे स्टेशन पहुंच गई थीं और वहां से वाराणसी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस पर चढ़ गई थीं. इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ने के बाद एक यात्री ने दोनों से पूछताछ की और दोनों को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर उतार दिया था.

इधर, डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान गश्ती लगा रहे थे. इस क्रम में दोनों नाबालिग लड़कियों पर जवानों की नजर पड़ी. दोनों से पूछताछ करने पर नाबालिगों ने आरपीएफ जवानों को पूरी बात बताई. इसके बाद आरपीएफ ने दोनों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया.

इसकी पुष्टि आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने की है. उन्होंने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कियां डांट सुनने के बाद घर से भाग रही थीं. इसी क्रम में डालटनगंज रेलवे स्टेशन से दोनों को रेस्क्यू किया गया. दोनों ने बताया कि वे भाग कर दिल्ली जा रही थीं. दोनों के पिता मुंबई में मजदूरी करते हैं. यह पूछने पर कि दिल्ली ही क्यों जा रही थी इसपर लड़कियों ने बताया कि पिता मुंबई में हैं. मुंबई जाते तो पकड़े जाते.

ये भी पढ़ें-

हटिया स्टेशन से विजयवाड़ा भेजे जा रहे सात नाबालिग बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार - Human trafficking in Jharkhand - HUMAN TRAFFICKING IN JHARKHAND

पलामू रिमांड होम से फरार हुए दो नाबालिगों में से एक बरामद, दूसरे की तलाश जारी - Minor absconding from Palamu Remand Home

लातेहार कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से भागी नाबालिग पलामू में बरामद, सीडब्ल्यूसी ने वार्डन से मांगा जवाब - Palamu news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.