कोडरमा: राज्य में हुए मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में अब राजनीतिक रंग लगने लगा है. विपक्ष लगातार इस मामले को लेकर हेमंत सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच कोडरमा में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इस मामले को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. बता दें कि जैक द्वारा आयोजित 10वीं की हिंदी और विज्ञान की परीक्षा प्रश्नपत्र लीक हो जाने की वजह से रद्द करनी पड़ी.
इधर परीक्षा रद्द होने के बाद जहां एक ओर कोडरमा जिला प्रशासन मामले की छानबीन में जुटी है. अब तक मामले के परत दर परत खुलने भी लगे हैं. कोडरमा में प्रश्न पत्र लीक मामले पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि झारखंड में किसी भी परीक्षा का पेपर लीक होना अब आम बात हो गई है. यह राज्य सरकार की नाकामियों को दर्शाता है. अन्नपूर्णा देवी ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि इसमें सरकार का ही अंग कहीं न कहीं संलिप्त है.
पेपर लीक मामले में कोडरमा से गिरफ्तार भाजपा नेता के पूत्र के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले में चाहे जो भी शामिल हो, उसपर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मामला ये नहीं है कि गिरफ्तार कौन हुआ है, मुद्दा ये है कि पेपर लीक कैसे हुआ. क्योंकि जैक बोर्ड की परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र की छपाई से लेकर उसे जिलावार भेजने तक में काफी गोपनीयता रखी जाती है. ऐसे में यह जांच का विषय है कि पेपर कैसे लीक हुआ है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ऐसे मामलों पर बिल्कुल संवेदनहीन है.
ये भी पढ़ें- JAC PAPER LEAK: एक स्कूल संचालक सहित दो लोग गिरफ्तार, महाराष्ट्र और देवघर से भी जुड़े पेपर लीक के तार