रांची: पिठोरिया के थानेदार गौतम राय को डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सस्पेंड कर दिया है. शुक्रवार की रात एसएसपी ने पिठोरिया थाने का औचक निरीक्षण किया था, उसी के बाद यह कार्रवाई की गई.
आधी रात पहुंचे एसएसपी, मगर थाना मिला खाली
पिठोरिया थाना को लेकर डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को कई तरह की शिकायतें मिल रही थीं. मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए एसएसपी चंदन सिन्हा ने खुद ही पिठोरिया थाने का औचक निरीक्षण करने का मन बना लिया.
शुक्रवार की रात एसएसपी खुद पिठोरिया थाने पहुंच गए, थाने का हाल देखकर एसएसपी चंदन सिन्हा चौंक गए. रात के समय थाने में कोई मौजूद ही नहीं था. थाने की स्टेशन डायरी तक को मेंटेन नहीं किया गया था. निरीक्षण के दौरान थाने में कई तरह की खामियां भी मिलीं.
थानेदार को कर दिया सस्पेंड
पिठोरिया थानेदार की लापरवाही को देखते हुए रांची एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी गौतम राय को सस्पेंड कर दिया. उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान थाने में कुछ भी सामान्य नहीं था.
डायरी को भी मेंटेन नहीं किया था
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि स्टेशन डायरी तक मेंटेन नहीं की गयी थी. ऐसे में यह माना जाता है कि पिठोरिया थानेदार अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाह, अनुशासनहीन, कर्तव्यहीन तथा एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी हैं. इसी वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि कोई भी पुलिस अफसर जो अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतेगा उसे किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः
पति IPS, अब पत्नी भी बनी IAS, प्रमोशन मिलने के बाद रांची एसएसपी की पत्नी कंचन सिंह ने जानें क्या कहा
बिहार और ओडिशा के ड्रग्स माफिया की तलाश, सप्लाई चेन पर प्रहार की कवायद!
पंडरा लूट और फायरिंग मामलाः तीन महिला सहित आठ गिरफ्तार