देवघरः कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत शुक्रवार को एम्स प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होने के लिए देवघर पहुंचे. बाबा नगरी पहुंचने के बाद सांसद ने सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा की.
एम्स प्रबंधन समीति की बैठक में ये मुद्दे उठाएंगे
वहीं एम्स प्रबंधन की पहली बैठक में शामिल होने से पूर्व सांसद सुखदेव भगत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें सांसद ने कहा कि देवघर एम्स प्रबंधन समिति की यह पहली बैठक है और स्थाई सदस्य होने के नाते उन्हें बैठक में हिस्सा लेने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि बैठक में वह देवघर और आसपास के जिलों में रहने वाले लोगों को कैसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इस मुद्दे को उठाने का काम करेंगे. साथ ही देवघर एम्स में मरीजों के लिए सुविधाएं, फैकल्टीज, विभाग और एयर एंबुलेंस आदि सुविधाओं की जानकारी लेंगे.
जॉर्ज सोरेस का मुद्दा उठाए जाने पर दी प्रतिक्रिया
वहीं जॉर्ज सोरोस और राहुल गांधी के संबंधों पर पूछे गए सवाल पर सांसद ने कहा कि जब-जब कांग्रेस पार्टी अडानी और मोदी के संबंध के बारे में सवाल उठाती है तभी भाजपा के लोगों को राहुल गांधी का जॉर्ज सोरोस के संबंधों का ख्याल आता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता सोरोस और राहुल गांधी के बीचे के संबंध के जो आरोप लगा रहे हैं वह सरासर गलत है. उन्होंने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे पहले ये बताना चाहिए कि उनके वित्त सलाहकार का जॉर्ज सरोस से क्या संबंध हैं?
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति
वहीं बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि कांग्रेस प्रजातांत्रिक तरीके से चलती है. बिहार में आगामी चुनाव को लेकर वहां के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की जाएगी. उन्होंने गठबंधन के सवाल पर कहा कि गठबंधन के लिए कमेटी बनती है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी राहुल गांधी के लोकतंत्र बचाने के अभियान में साथ देना चाहती है उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि लालू यादव की सोच राहुल गांधी की सोच लगभग सामान है. आगे की रणनीति पर शीर्ष नेता निर्णय लेंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर बोले सांसद
वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भाजपा द्वारा इंडिया ब्लॉक के बिखराव के लिए कांग्रेस पर निशाना साधे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा को झांकने की आदत से बाज आना चाहिए. कांग्रेस पुरानी पार्टी है और जो भी परिणाम आए हैं उससे कांग्रेस भली-भांति परिचित है. कांग्रेस के नेताओं और आलाकमान को पता है कि किस प्रकार से देश में कांग्रेस एक बार फिर शीर्ष पार्टी बनेगी.
नेता प्रतिपक्ष का चयन भाजपा का अंदरूनी मामला
वहीं झारखंड में नेता प्रतिपक्ष का अब तक चयन नहीं होने के सवाल पर सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है.इस पर कांग्रेस कुछ भी नहीं कर सकती.
बजट सत्र पर कही ये बात
झारखंड में बजट सत्र की शुरुआत को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने अबुआ बजट की बात कही है. हमारी प्राथमिकता है कि आम लोगों के लिए बजट बने. उन्होंने बजट में अन्य विकल्प तलाशने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमें आय के स्रोत कैसे बढ़ाएं इस पर फोकस करना होगा.
कार्यकर्ताओं को बोर्ड और निगम में मिले स्थान
उन्होंने कहा कि जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने मेहनत कर के आज कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को आगे बढ़ाया है उसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हैं. कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने के लिए आने वाले समय में बोर्ड और निगम में वैसे कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाना चाहिए, ताकि पार्टी में बैलेंस बना रहे और सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रहे.
ये भी पढ़ें-