रांची:झारखंड में अपनी सियासी जमीन तलाशने में जुटा जदयू को अपने दोनों प्रत्याशी सरयू राय और राजा पीटर से काफी उम्मीदें है. पार्टी को उम्मीद है कि जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ सीट जीतने में दोनों प्रत्याशी जरूर सफल होंगे.
इन दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, श्रवण कुमार सहित कई बड़े नेता झारखंड आने वाले हैं. झारखंड जदयू के महासचिव संतोष सोनी कहते हैं कि दीपावली की वजह से चुनाव प्रचार जोर नहीं पकड़ा है. पार्टी के बड़े नेताओं का कार्यक्रम जल्द ही तय होगा.
झारखंड जदयू महासचिव संतोष सोनी ने कहा कि पार्टी न केवल दो सीटों पर बल्कि एनडीए के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. जदयू झारखंड के सभी 81 विधानसभ सीटों पर चुनाव प्रचार करने का काम करेगी. बीजेपी सहित एनडीए के कई अन्य दलों के साथ जदयू के द्वारा साझा चुनाव प्रचार किया जाएगा. इसके लिए तैयारी की जा रही है.
जमशेदपुर पश्चिम में सरयू राय की जीत निश्चित
जदयू महासचिव संतोष सोनी दावा करते हुए कहा है कि जमशेदपुर पश्चिम में सरयू राय की जीत निश्चित है. वहां की जनता बन्ना गुप्ता के चाल और चरित्र को अच्छी तरह से जानती है. उन्होंने बन्ना गुप्ता पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बनने के बाद बन्ना गुप्ता ने गोदाम में छापेमारी की थी. उसके बाद उनका बयान भी गोदाम में अनियमितता को लेकर आया था. मगर उसके बाद किसी पर भी कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में साफ जाहिर होता है कि यह छापेमारी कहीं चुनाव को लेकर के तो नहीं था.