मुजफ्फरपुर:बिहार केमुजफ्फरपुर में मैट्रिक परीक्षाके बाद सेंटर से निकली आधा दर्जन से अधिक छात्राएं अचानक बेहोश हो गई. छात्राएं ऑटो पर सवार होकर अपने घर के लिए निकली थी. इसी दौरान ऑटो के अंदर ही बेहोश होने लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. इलाज के बाद सभी छात्राओं की स्थिति सामान्य है.
मुजफ्फरपुर में छात्राएं बेहोश :बताया जा रहा है कि एमएसकेबी कॉलेज में मैट्रिक परीक्षा का सेंटर है. घटना सेकंड सिटिंग परीक्षा के बाद घटी है. सभी छात्राएं सेंटर से निकल कर ऑटो में बैठी थी, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद ही ऑटो के अंदर बेहोश होने लगी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद सभी की स्थिति सामान्य है.
आनन-फानन में पहुंचे अधिकारी और परिजन: सभी छात्रा जिला के मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर हरि थाना क्षेत्र के मदारीपुर की बताई गई है. मामले की जानकारी मिलने पर छात्राओं के परिजन भागे-भागे अस्पताल पहुंचे. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और छात्राओं से पूरे मामले की जानकारी ली.