बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आधा दर्जन से अधिक छात्राएं बेहोश, मुजफ्फरपुर एमएसकेबी कॉलेज के बाहर गिरने लगीं छात्राएं, वजह जान चौंक जाएंगे - मुजफ्फरपुर में छात्राएं बेहोश

Bihar board exam 2024 : मुजफ्फरपुर में मैट्रिक एग्जाम देकर निकली कई छात्राएं अचानक बेहोश होने लगी. सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पढ़ें पूरी खबर

मुजफ्फरपुर में छात्राओं की तबीयत बिगड़ी
मुजफ्फरपुर में छात्राओं की तबीयत बिगड़ी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2024, 7:53 AM IST

Updated : Feb 22, 2024, 8:16 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार केमुजफ्फरपुर में मैट्रिक परीक्षाके बाद सेंटर से निकली आधा दर्जन से अधिक छात्राएं अचानक बेहोश हो गई. छात्राएं ऑटो पर सवार होकर अपने घर के लिए निकली थी. इसी दौरान ऑटो के अंदर ही बेहोश होने लगी, जिसके बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. इलाज के बाद सभी छात्राओं की स्थिति सामान्य है.

मुजफ्फरपुर में छात्राएं बेहोश :बताया जा रहा है कि एमएसकेबी कॉलेज में मैट्रिक परीक्षा का सेंटर है. घटना सेकंड सिटिंग परीक्षा के बाद घटी है. सभी छात्राएं सेंटर से निकल कर ऑटो में बैठी थी, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद ही ऑटो के अंदर बेहोश होने लगी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के सदर अस्पताल लाया गया. इलाज के बाद सभी की स्थिति सामान्य है.

आनन-फानन में पहुंचे अधिकारी और परिजन: सभी छात्रा जिला के मीनापुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर हरि थाना क्षेत्र के मदारीपुर की बताई गई है. मामले की जानकारी मिलने पर छात्राओं के परिजन भागे-भागे अस्पताल पहुंचे. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और छात्राओं से पूरे मामले की जानकारी ली.

'खराब पानी की वजह से बिगड़ी तबीयत': पूछताछ में किसी ने कॉलेज में खराब पानी पीने की बात बताई, तो किसी ने एक छात्रा की तबीयत बिगड़ जाने के कारण दूसरे की भी बिगड़ने की बात बताई. वहीं पूरे मामले में एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन पूरे मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है.

"कुछ छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ जाने की जानकारी मिली थी. अभी सब ठीक है. सभी अपने अपने घर लौट गई हैं. पानी की बात भी बताई गई है, जिसकी जांच कराई जाएगी. अभी पैनिक जैसी स्थिति नहीं है. जिला प्रशासन पूरे मामले को लेकर गंभीर है."-अमित कुमार, एसडीएम पूर्वी

पढ़ें:गोपालगंज में इंटर की परीक्षा दे रही छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर बोले- 'थकान और तनाव का असर'

Last Updated : Feb 22, 2024, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details