राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानवेन्द्र सिंह की पत्नी चित्रासिंह को दी गई श्रद्धांजलि, वक्ताओं ने कहा- मारवाड़ के लिए अपूरणीय क्षति - चित्रा सिंह को श्रद्धांजलि

Manvendra Singh Car Accident, गत दिनों सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुकीं पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह को बाड़मेर के रानी रूपादेव संस्थान में गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

Tribute paid to Chitra Singh
चित्रासिंह को दी गई श्रद्धांजलि,

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2024, 8:00 AM IST

बाड़मेर. पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह का गत दिनों सड़क हादसे में निधन हो गया था. इसके बाद शुक्रवार को शहर के रानी रूपादेव संस्थान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में मौजूद गणमान्य लोगों ने चित्रासिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. पुण्य आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया.

सभा के दौरान चित्रासिंह जसोल को बड़े भारी मन से सभापति दीपक माली ने याद करते हुए कहा कि चित्रा सिंह का व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणादायक था. सभी को उनका मातृत्व से पूर्ण स्नेह सदा मिलता रहा. देश के नामचीन संस्थानों से शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी वो क्षेत्र में सदा यहां की स्थानीय भाषा में बोलती थीं. महान परंपरा के वाहक के रूप में उनका पहनावा भी सभी के लिए मिसाल था. इतने बड़े परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद उनकी सरलता आश्चर्यचकित करने वाली थी. वो बहुत ही मजबूत इरादों और संकल्प वाली महिला थीं.

कभी नहीं लड़ा चुनाव फिर भी राजनीति में पकड़ :पीसीसी सदस्य आजाद सिंह राठौड़ ने कहा कि चित्रासिंह जसोल ने प्रत्यक्ष रूप से कोई चुनाव नहीं लड़ा. न ही किसी राजनीतिक पद पर रहीं, फिर भी उनकी क्षेत्र में अद्भुत पकड़ थी और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद था. राजनीति में जसोल परिवार को हर प्रकार की परिस्थिति से गुजरना पड़ा. ऐसे में हर बार वो मजबूत स्तंभ के रूप में खड़ी रहीं. जनता के प्रति उनके मन में जो अपनत्व का भाव था वो अतुलनीय था. राजनीति में नहीं होकर भी उनकी राजनीति को लेकर बहुत गहरी समझ थी.

मारवाड़ को अपूरणीय क्षति : शिक्षाविद कमलसिंह चुली ने कहा कि चित्रासिंह नारी शक्ति के लिए एक कीर्तिमान थीं. उनका इस तरह जाना एक परिवार और समाज के लिए ही नहीं अपितु पूरे मारवाड़ के लिए ऐसी क्षति है, जिसकी किसी भी प्रकार से पूर्ति नहीं की जा सकेगी. महिलाओं के लिए तो एक ऐसा स्थान रिक्त हो गया है, जिसे भरने में लंबा वक्त लगेगा.

इसे भी पढ़ें :मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह का अंतिम संस्कार, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

श्रद्धांजलि सभा में कमलसिंह चूली, पूर्व डीजीपी सांगाराम जांगिड़, सभापति दिलीप माली, भाजपा नेत्री मृदुरेखा चौधरी, हरिसिंह भाटी, आजादसिंह राठौड़, गोरधनसिंह, गोपालसिंह राजपुरोहित आदि ने शब्द रुपी श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि सभा का संचालन प्रवीणसिंह मीठडी ने किया. इस दौरान महेन्द्रसिंह तारातरा, पूनम भाटी, नरेशपालसिंह तेजमालता, तनवीरसिंह फोगेरा, पूरसिंह, छुगसिंह गिराब, हिन्दुसिंह तामलोर समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे.

सड़क हादसे में हुआ था निधन : गौरतलब है कि बीते दिनों पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रासिंह का अलवर के पास एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. हादसे में मानवेंद्र सिंह व उनके पुत्र हमीरसिंह भी घायल हुए थे. हादसा हरियाणा बॉर्डर के पास दिल्ली-मुंबई हाईवे पर अलवर जिले के नौगांवा के पास खुसपुरी में हुआ, जब तेज रफ्तार कार एक डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद जसोल फार्म हाउस में चित्रा सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. उनके बेटे हमीर सिंह ने मुखाग्नि दी. हालांकि हादसे में घायल मानवेन्द्रसिंह जसोल अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. बता दें चित्रा सिंह पूर्व वित्त, विदेश और रक्षा मंत्री जसवंत सिंह जसोल की पुत्र वधु और बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल की धर्मपत्नी थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details