पटना: बिहार में दल बदल का खेल बदस्तूर जारी है. राष्ट्रीय जनता दल के अंदर भगदड़ जैसी स्थिति है. अब तक चार विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है, वहीं राष्ट्रीय जनता दल अब दल बदल करने वाले विधायकों को बख्शने वाली नहीं है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्तामनोज झा ने ऐसे विधायकों पर खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं तो वहीं बीजेपी का कहना है कि आगे-आगे देखिए होता है क्या ?
मनोज झा का बीजेपी पर हमलाः अपने पार्टी की एमएलए संगीता कुमारी के पाला बदलने के बाद आरजेडी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि तेजस्वी यादव की यात्रा में भारी भीड़ उमर रही है और एनडीए नेता सदमे में हैं, घबराहट में राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों को पैसे के बल पर तोड़ा जा रहा है. अध्यक्ष को दल बदल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
"पार्टी अब बगावत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के मूड में है और हम लोग विधानसभा अध्यक्ष को लिखित देने जा रहे हैं. हमारे विधायकों को पैसे के बल पर तोड़ा जा रहा है. विधायक थैली के गुलाम बन गए है. विधानसभा अध्यक्ष को ऐसे एमएलए पर कार्रवाई करनी चाहिए"- मनोज झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, आरजेडी