ETV Bharat / state

2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा या नहीं? सम्राट चौधरी ने कर दिया क्लियर - SAMRAT CHOUDHARY

बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने स्पष्ट कर दिया है कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

SAMRAT CHOUDHARY
सम्राट चौधरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2024, 1:54 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 2:08 PM IST

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. एक ओर नीतीश कुमार यात्रा पर निकल रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा भी कमर कर चुकी है. दिल्ली में बिहार बीजेपी के तमाम नेता डेरा डाले हुए हैं. रविवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगा.

'कोई कन्फ्यूजन नहीं है'- सम्राट चौधरी: बीजेपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ये पूछे जाने पर कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में क्या एनडीए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा एक बार फिर से बनाएगी? इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई भ्रम नहीं है. एनडीए आज भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहा है. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहा है.

बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

"आगे भी हम दोनों नेता के नेतृत्व में चुनाव लड़ते रहेंगे. 2020 में हमने घोषणा करके चुनाव लड़ा और आजतक हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को ही माना है. आगे भी नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे."- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

अमित शाह का बयान : बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में पूछे जाने पर क्या एनडीए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बिना बिहार में चुनाव लड़ सकता है, जैसा कि हाल में महाराष्ट्र में किया गया था? अमित शाह ने कहा कि हम एक साथ बैठेंगे और निर्णय लेंगे. निर्णय लेने के बाद बताएंगे. वहीं अब कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने गए सम्राट चौधरी ने नेतृत्व को लेकर स्थित स्पष्ट कर दी है.

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025
अमित शाह शाह और संजय जायसवाल (ETV Bharat)

विस्तृत कोर कमेटी में सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा: बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए 2025 के अंत (नवंबर) में चुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा के चाणक्य अमित शाह ने बिहार बीजेपी के तमाम नेताओं को दिल्ली तलब किया. दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा हुई.

छोटे कोर कमेटी की बैठक: सोमवार 23 दिसंबर को कोर कमेटी की एक और बैठक होनी है. छोटे कोर कमेटी में कुल 29 सदस्य हैं और तमाम सदस्यों को दिल्ली बुला लिया गया है. गृहमंत्री अमित शाह बैठक में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक का नेतृत्व करेंगे. बिहार से दोनों उपमुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ बैठक में शामिल होंगे.

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025
बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में मंथन (ETV Bharat)

प्रदेश कमेटी को लेकर चर्चा: कोर कमेटी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी जेपी नड्डा और अमित शाह बैठक का नेतृत्व करेंगे. बिहार से कुल 29 नेता कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. चुनावी साल होने के चलते प्रदेश की कमेटी पार्टी जल्द से जल्द गठन करना चाहती है और प्रदेश कमेटी को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें

केंद्र में किंगमेकर तो Google पर भी छाए रहे, जानें नीतीश कुमार के लिए कैसा रहा साल 2024

'जब बात बिहार की हो.. नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो', BJP या RJD किसके लिए संदेश?

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. एक ओर नीतीश कुमार यात्रा पर निकल रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा भी कमर कर चुकी है. दिल्ली में बिहार बीजेपी के तमाम नेता डेरा डाले हुए हैं. रविवार को दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में सम्राट चौधरी ने कहा कि अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगा.

'कोई कन्फ्यूजन नहीं है'- सम्राट चौधरी: बीजेपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ये पूछे जाने पर कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में क्या एनडीए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा एक बार फिर से बनाएगी? इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई भ्रम नहीं है. एनडीए आज भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहा है. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहा है.

बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

"आगे भी हम दोनों नेता के नेतृत्व में चुनाव लड़ते रहेंगे. 2020 में हमने घोषणा करके चुनाव लड़ा और आजतक हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को ही माना है. आगे भी नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेंगे."- सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार

अमित शाह का बयान : बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में पूछे जाने पर क्या एनडीए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए बिना बिहार में चुनाव लड़ सकता है, जैसा कि हाल में महाराष्ट्र में किया गया था? अमित शाह ने कहा कि हम एक साथ बैठेंगे और निर्णय लेंगे. निर्णय लेने के बाद बताएंगे. वहीं अब कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने गए सम्राट चौधरी ने नेतृत्व को लेकर स्थित स्पष्ट कर दी है.

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025
अमित शाह शाह और संजय जायसवाल (ETV Bharat)

विस्तृत कोर कमेटी में सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा: बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए 2025 के अंत (नवंबर) में चुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा के चाणक्य अमित शाह ने बिहार बीजेपी के तमाम नेताओं को दिल्ली तलब किया. दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा हुई.

छोटे कोर कमेटी की बैठक: सोमवार 23 दिसंबर को कोर कमेटी की एक और बैठक होनी है. छोटे कोर कमेटी में कुल 29 सदस्य हैं और तमाम सदस्यों को दिल्ली बुला लिया गया है. गृहमंत्री अमित शाह बैठक में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक का नेतृत्व करेंगे. बिहार से दोनों उपमुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ बैठक में शामिल होंगे.

BIHAR ASSEMBLY ELECTION 2025
बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में मंथन (ETV Bharat)

प्रदेश कमेटी को लेकर चर्चा: कोर कमेटी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी जेपी नड्डा और अमित शाह बैठक का नेतृत्व करेंगे. बिहार से कुल 29 नेता कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. चुनावी साल होने के चलते प्रदेश की कमेटी पार्टी जल्द से जल्द गठन करना चाहती है और प्रदेश कमेटी को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें

केंद्र में किंगमेकर तो Google पर भी छाए रहे, जानें नीतीश कुमार के लिए कैसा रहा साल 2024

'जब बात बिहार की हो.. नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो', BJP या RJD किसके लिए संदेश?

Last Updated : Dec 23, 2024, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.