पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की किताब 'आरोग्य पथ पर बिहार जन स्वास्थ्य का मंगल काल' का विमोचन हुआ. बिहार में एनडीए कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किए गए कामों पर यह पुस्तक लिखी गयी है. किताब के विमोचन समारोह में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, दोनों उपमुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा परिषद के सभापति सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे. प्रभात प्रकाशन से आई इस किताब को लेकर मंगल पांडे से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
सवाल : आपके मन में यह बात कैसे आई कि मंत्री मंगल पांडे ने बहुत काम कर लिया, अब लिखा जाए. क्या लेखक मन दबा हुआ था?
मंगल पांडे: मैं लगातार 5 वर्ष से अधिक स्वास्थ्य मंत्री रहा, यह बिहार में किसी भी मंत्री का सर्वाधिक कार्यकाल है. कुछ दिनों के लिए मैं हटा था, उस वक्त जो मुझे खाली समय मिला, मेरे मन में यह विषय जरूर आया कि एनडीए के शासनकाल में जो 2005 से लेकर स्वास्थ्य सेवाएं, जो नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर हुई है, उन सारी चीजों को जनता के सामने जरूर प्रस्तुत करना चाहिए. हम कहां से चले थे और कहां पहुंच गए.
सवाल : आप संगठन से जुड़े हुए हैं, पश्चिम बंगाल के प्रभारी भी हैं, मंत्री भी हैं, लिखने का समय कैसे निकाले?
मंगल पांडे : मेरा कोशिश होती है कि मैं समय का सदुपयोग करूं. जब मैं यात्रा करता हूं तो मैं यह काम करता हूं. चाहे मैं गाड़ी में रहूं या कहीं भी रहूं. मैं उस हर मिनट का उपयोग करता हूं. लिखने में, पढ़ने में, संवाद स्थापित करने में, इस पुस्तक की भी जो पूरी यात्रा है, लगभग डेढ़ वर्ष लग गए. इस पुस्तक को लिखने में डेढ़ साल में जब जब मैं यात्रा पर रहा उस कार्यकाल में मैंने इस पुस्तक को लिखा है.
सवाल : कितना अंतर पाते हैं एक मंत्री मंगल पांडे में और एक लेखक मंगल पांडे में?