मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले की खड़गवां थाना पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतिका के सौतेले बेटे और उसके भतीजे ने ही उसकी हत्या की. सौतेली मां के बार बार गिरने और इलाज के खर्च से आरोपी परेशान था और गुस्से में आकर उसने वारदात को अंजाम दिया है. गुमराह करने के लिए आरोपी ने गमछे से मृतिका के शव को पत्थर से बंधकर तालाब में फेंका था. मामले में जांच के बाद पुलिस ने मृतका के सौतेले बेटे और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है.
हत्या कर शव को तालाब में फेंका: एमसीबी जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनपुर का यह वाकया है. बैगापारा निवासी लाल साय ने 9 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मौसी सुमरिया 8 मार्च की शाम 5 बजे घर से कहीं निकली थी. इसके बाद उसका शव 9 मार्च को घर के पीछे तालाब में मिला है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला. जांच में पता चला कि मृतका की हत्या कर गले और पैर को गमछे और पत्थर से बांध कर तालाब में फेंका गया था. पीएम रिपोर्ट पर डॉक्टर ने मृतका की मौत को होमोसाईडल बताया. जिसके बाद पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की.