ETV Bharat / state

लिफ्ट केज में गिरकर युवक की मौत, पुलिस कर रही मामले की जांच - BHILAI ACCIDENT

भिलाई के चौहान स्टेट बिल्डिंग की चौथी मंजिल से युवक की गिरकर मौत हुई है. युवक लिफ्ट की छत पर मिला है.

Youth died after falls in lift cage
लिफ्ट केज में गिरकर युवक की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 3, 2025, 1:31 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 3:47 PM IST

दुर्ग : सुपेला चौहान स्टेट की लिफ्ट में चौथे माले से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 32 वर्षीय विनय गुप्ता निवासी वार्ड-17 सुपेला के रूप में हुई है.युवक आकाशगंगा मार्केट में नारियल पानी बेचता था. घटना गुरुवार रात 11 बजे की बताई जा रही है. सुपेला पुलिस मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है.

कैसे हुई घटना: सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के मुताबिक गुरुवार रात युवक के लिफ्ट में गिरने की सूचना मिली. फौरन टीम मौके पर भेजी गई. चौहान स्टेट में लगी लिफ्ट से युवक चौथी मंजिल पर गया था. आशंका जताई जा रही है कि वापस आते समय उसने लिफ्ट का प्रयोग करने दरवाजा खोला, लिफ्ट आई भी मगर तब वो भीतर नहीं गया.

कुछ समय बाद जब लिफ्ट नीचे चली गई तो युवक दरवाजा खोल भीतर चला गया और लिफ्ट केज में वह नीचे रूकी लिफ्ट के ऊपर गिरा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. शव को पीएम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत की वास्तविक वजह सामने आएगी- राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सुपेला

वहीं चौहान स्टेट में कुछ लोगों ने बताया कि विनय नशे में था और काफी देर से वह चौहान स्टेट के फ्लोर पर देखा गया. आशंका ये भी है कि नशे की मदहोशी में वह लिफ्ट केज के गड्ढे में जा गिरा होगा.विनय कर्मा स्कूल के पीछे सुपेला निवासी बसंत गुप्ता के दो लड़कों में बड़ा बेटा था.उसकी मौत की खबर से मोहल्ले और घर में मातम पसर गया. विनय गुप्ता आकाशगंगा सुपेला में नारियल पानी बेचता था.

अपार कार्ड की राह में आधार ही बन रहा बाधा, दस्तावेज सुधारवाने भटक रहे परिजन

महासमुंद पुलिस की कामयाबी, सड़क हादसे घटे, गांजा और गौ तस्करी पर लगाम, साइबर ठगी पर अंकुश

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ईडी ऑफिस पहुंचे कवासी लखमा, सबको कहा, राम राम

दुर्ग : सुपेला चौहान स्टेट की लिफ्ट में चौथे माले से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 32 वर्षीय विनय गुप्ता निवासी वार्ड-17 सुपेला के रूप में हुई है.युवक आकाशगंगा मार्केट में नारियल पानी बेचता था. घटना गुरुवार रात 11 बजे की बताई जा रही है. सुपेला पुलिस मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है.

कैसे हुई घटना: सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा के मुताबिक गुरुवार रात युवक के लिफ्ट में गिरने की सूचना मिली. फौरन टीम मौके पर भेजी गई. चौहान स्टेट में लगी लिफ्ट से युवक चौथी मंजिल पर गया था. आशंका जताई जा रही है कि वापस आते समय उसने लिफ्ट का प्रयोग करने दरवाजा खोला, लिफ्ट आई भी मगर तब वो भीतर नहीं गया.

कुछ समय बाद जब लिफ्ट नीचे चली गई तो युवक दरवाजा खोल भीतर चला गया और लिफ्ट केज में वह नीचे रूकी लिफ्ट के ऊपर गिरा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. शव को पीएम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत की वास्तविक वजह सामने आएगी- राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सुपेला

वहीं चौहान स्टेट में कुछ लोगों ने बताया कि विनय नशे में था और काफी देर से वह चौहान स्टेट के फ्लोर पर देखा गया. आशंका ये भी है कि नशे की मदहोशी में वह लिफ्ट केज के गड्ढे में जा गिरा होगा.विनय कर्मा स्कूल के पीछे सुपेला निवासी बसंत गुप्ता के दो लड़कों में बड़ा बेटा था.उसकी मौत की खबर से मोहल्ले और घर में मातम पसर गया. विनय गुप्ता आकाशगंगा सुपेला में नारियल पानी बेचता था.

अपार कार्ड की राह में आधार ही बन रहा बाधा, दस्तावेज सुधारवाने भटक रहे परिजन

महासमुंद पुलिस की कामयाबी, सड़क हादसे घटे, गांजा और गौ तस्करी पर लगाम, साइबर ठगी पर अंकुश

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ईडी ऑफिस पहुंचे कवासी लखमा, सबको कहा, राम राम

Last Updated : Jan 3, 2025, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.