मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त है. बारी बारिश के चलते सभी नदी-नाले उफान पर हैं. जलस्तर इतना बढ़ा हुआ है कि छोटे पुलों के उपर से पानी बहने लगा है. इस दौरान मनेन्द्रगढ़ के चौघडा गांव में बुधवार को बड़ी लापरवाही सामने आई. कुछ स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनती नदी पार करते दिखे.
स्कूली बच्चों ने पार की उफनती नदी : बुधवार को भारी बारिश की वजह से चौघडा गांव में बोरा नदी उफान पर थी. नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था. जिसे देखने के लिए काफी लोग भी वहां इकट्ठे हुए थे और पुल से पानी उतरने का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान नदी के पार स्थित स्कूल की छुट्टी होने के बाद कई बच्चे बाइक और स्कूटी से पुल के ऊपर से बह रही नदी को पार करते दिखे. वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को जान जोखिम में डालकर पुल पार करने से मना भी किया, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी. उल्टे बच्चे मजे से उफनती नदी को पार करते दिखे. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस ने खतरे को देखते हुए पुल पर पुलिस क्यों तैनात नहीं किया था.