मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हजारों की भीड़ के बीच अचानक तलवार भांजने लगे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, समझिए क्या है माजरा - Mandsaur Pashupatinath shahi sawari - MANDSAUR PASHUPATINATH SHAHI SAWARI

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में श्रावण के आखिरी सोमवार को बड़े ही धूमधाम से पशुपतिनाथ महादेव की सवारी निकाली गई. भव्य शाही सवारी में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी शामिल हुए. सवारी में चल रहे अखाड़ों को देखकर देवड़ा खुद को रोक नहीं पाए और तलावार व ढाल लेकर करतब दिखाने लगे.

MANDSAUR PASHUPATINATH SHAHI SAWARI
मंदसौर में अचानक तलवार भांजने लगे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 4:22 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 4:32 PM IST

मंदसौर: सावन के आखिरी सोमवार के अवसर पर मंदसौर में हर साल की तरह इस बार भी भगवान पशुपति नाथ की भव्य शाही सवारी शहर में निकाली गई. इसके शुभारंभ में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम देवड़ा ने सवारी के दौरान तलवारबाजी के हैरतअंगेज करतब दिखाए.

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भांजी तलवार (ETV Bharat)

अचानक करतब दिखाने लगे डिप्टी सीएम

सुबह 10 बजे मंदिर प्रांगण से शुरू हुई सवारी का रथ खींचने के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी मौजूद रहे. इस दौरान ढोल धमाकों के बीच चल रहे अखाड़ा करतबों को देखकर उपमुख्यमंत्री अपने आप को भी नहीं रोक पाए और वह भी तलवार और ढाल लेकर मैदान में कूद पड़े और चारों पाट चित करने वाली तलवारबाजी के मौलिक करतब दिखाए. उनके अचानक अखाड़ा मैदान में हैरतअंगेज कारनामे दिखाने से पूरे जलसे में जोश भर गया.

ये भी पढ़ें:

भस्म आरती के बाद महाकाल ने बंधवाई राखी, सजे-धजे भोले बाबा को एक टक निहारती रहीं बहनें

सज धज कर नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल, सवारी से पहले 5 मंत्रियों ने की पूजा-अर्चना

जगदीश देवड़ा ने दी रक्षाबंधन की बधाई

इसी बीच अखाड़े के पहलवानों का जगदीश देवड़ा ने हौसला अफजाई भी की. डिप्टी सीएम सवारी के जलसे में करीब डेढ़ घंटे तक रुके और इसके बाद पंडितों से आशीर्वाद लेकर रवाना हो गए. उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी लोगों को रक्षाबंधन की बधाई दी. सवारी के आयोजन में दिल्ली, आगरा और मथुरा के कलाकारों द्वारा यहां कई झांकियां भी निकाली जा रही हैं, जिससे यह आयोजन और भव्य नजर आ रहा है. आपको बता दें कि सावन सोमवार के अवसर पर हर साल यहां भगवान पशुपतिनाथ की सवारी निकाली जाती है. इस सवारी में रथ को खींचने के लिए देश और दुनिया के कई लोग यहां पहुंचते हैं. इस साल सावन महीने में 5 सोमवार आए हैं और कई सालों बाद राखी के दिन सोमवार आने से इसे काफी शुभ माना जा रहा है.

Last Updated : Aug 19, 2024, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details