मंदसौर।लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग कम होने के बाद प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक अनूठा कदम उठाया है. लोकसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण में अधिक से अधिक लोग वोटिंग करें. इसके लिए प्रशासन लगातार कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में मंदसौर जिला प्रशासन ने एक अनूठा पहल करते हुए आकाशदीप कार्यक्रम का आयोजन किया. पीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.
हॉट बैलून के जरिए लोगों को जोड़ने की कोशिश
लोकसभा चुनाव को लेकर आने वाली 13 मई को होने वाले मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने नई पहल शुरू की है. चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन अभी से लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. प्रशासन ने पीजी कॉलेज ग्राउंड में आकाशदीप कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें प्रशासन ने हॉट बैलून जलाकर आकाश में छोड़े और लोगों को जोड़ने की कोशिश की.
जनता से मतदान करने की अपील
जिला प्रशासन ने करीब 2000 हॉट बैलून मंगवाए और लोगों से अपील किया, कि वे शाम में पीजी कॉलेज ग्राउंड में आकर हॉट बैलून छोड़े. शहर के सैकड़ों लोग शाम 7 बजे कॉलेज ग्राउंड पहुंचे. उन्होंने इस आयोजन में हिस्सा लिया. एक साथ सैकड़ों हॉट बैलून आसमान में छोड़े गए. इससे आसमान का नजारा काफी खूबसूरत नजर आ रहा था और लोगों को इस कार्यक्रम में जुड़ने के लिए आकर्षित किया. वहीं जो लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए. उन्हें भी इस आयोजन के माध्यम से जनता से मतदान करने की अपील की गई.