मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'रबड़ी' ने पहुंचा दिया अस्पताल, शादी का खाना खाकर मेहमानों का हुआ बुरा हाल - MANDSAUR FOOD POISONING

मंदसौर के गरोठ में दूषित रबड़ी खाने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

PEOPLES FELL ILL AFTER EATING RABDI
रबड़ी ने पहुंचा दिया अस्पताल (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 6:23 PM IST

Updated : Nov 24, 2024, 6:36 PM IST

मंदसौर:गरोठ में शनिवार रात एक शादी समारोह में दूषित रबड़ी खाने से कई लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. शादी समारोह के दौरान सर्व की गई रबड़ी खाने से कई महिलाओं और पुरुषों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई. शाम के वक्त लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ना शुरू हो गई. इसके बाद मरीजों को गरोठ के सिविल अस्पताल लाया गया. उल्टी दस्त के शिकार मरीजों का देर रात तक अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला चलता रहा.

रबड़ी खाने से बिगड़ी लोगों की तबीयत
जानकारी के मुताबिक, गरोठ में मनोज चौधरी नामक एक व्यक्ति के घर पर शादी का समारोह चल रहा था. यहां आए मेहमानों ने रबड़ी खाई, जिसके बाद उन्हें उल्टी दस्त होने लगे. तबीयत बिगड़ने पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरो के मुताबिक, फूड पॉइजनिंग के शिकार सभी मरीजों की हालत सामान्य है. जबकि आठ लोगों की तबीयत नाजुक होने से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

दूषित खाना खाने से कई लोग बीमार (ETV Bharat)
मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी (ETV Bharat)

दूषित खाने की जांच में जुटा प्रशासन
सिविल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर किशोर परिहार ने बताया कि, ''फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद भर्ती हुए सभी मरीजों का उपचार किया गया है. अधिकतर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भी रवाना किया है. ऐसा माना जा रहा है कि बासी दूध से बनी रबड़ी मेहमानों को परोसी गई थी. दूषित खाने की जांच के लिए प्रशासन ने उचित कार्रवाई शुरू कर दी है.''

Last Updated : Nov 24, 2024, 6:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details