मंदसौर:गरोठ में शनिवार रात एक शादी समारोह में दूषित रबड़ी खाने से कई लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. शादी समारोह के दौरान सर्व की गई रबड़ी खाने से कई महिलाओं और पुरुषों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई. शाम के वक्त लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ना शुरू हो गई. इसके बाद मरीजों को गरोठ के सिविल अस्पताल लाया गया. उल्टी दस्त के शिकार मरीजों का देर रात तक अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला चलता रहा.
'रबड़ी' ने पहुंचा दिया अस्पताल, शादी का खाना खाकर मेहमानों का हुआ बुरा हाल - MANDSAUR FOOD POISONING
मंदसौर के गरोठ में दूषित रबड़ी खाने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 24, 2024, 6:23 PM IST
|Updated : Nov 24, 2024, 6:36 PM IST
रबड़ी खाने से बिगड़ी लोगों की तबीयत
जानकारी के मुताबिक, गरोठ में मनोज चौधरी नामक एक व्यक्ति के घर पर शादी का समारोह चल रहा था. यहां आए मेहमानों ने रबड़ी खाई, जिसके बाद उन्हें उल्टी दस्त होने लगे. तबीयत बिगड़ने पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरो के मुताबिक, फूड पॉइजनिंग के शिकार सभी मरीजों की हालत सामान्य है. जबकि आठ लोगों की तबीयत नाजुक होने से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.
- ऋषि पंचमी पर सज धजकर महिलाओं ने किया फलाहार, फिर अचानक आने लगे चक्कर और उल्टियां
- हाई डिमांड बालम ककड़ी ने ली मासूम की जान, रतलाम के ICU में एडमिट पूरा परिवार
दूषित खाने की जांच में जुटा प्रशासन
सिविल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर किशोर परिहार ने बताया कि, ''फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद भर्ती हुए सभी मरीजों का उपचार किया गया है. अधिकतर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भी रवाना किया है. ऐसा माना जा रहा है कि बासी दूध से बनी रबड़ी मेहमानों को परोसी गई थी. दूषित खाने की जांच के लिए प्रशासन ने उचित कार्रवाई शुरू कर दी है.''