मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऐसे टीचर जिनका ट्रांसफर रुकवाने कोर्ट पहुंचे ग्रामीण, 24 साल में बदल दी गांव की तस्वीर, हाईकोर्ट का स्टे - Mandsaur famous teacher

शिक्षक दिवस पर आपने छात्रों द्वारा शिक्षकों के सम्मान के बारे में तो सुना होगा पर मंदसौर में एक शिक्षक ऐसे हैं, जिनके सम्मान में पूरा का पूरा गांव उतर आया. इतना ही नहीं जब गांव के स्कूल टीचर का प्रशासन ने तबादला कर दिया, तो ग्रामीणों ने कोर्ट का रुख करते हुए उनका ट्रांसफर भी रुकवा दिया.

mandsaur bhur singh mujalda
ऐसे टीचर जिनका ट्रांसफर रुकवाने कोर्ट पहुंचे ग्रामीण (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 7:26 PM IST

मंदसौर :मूलतः धार जिले के कुक्षी में रहने वाले भूर सिंह मुजाल्दा की 24 साल पहले मंदसौर के ग्राम रावटी में बतौर प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति हुई थी. राजपूत बहुल वाले इस गांव में उस वक्त केवल 26 बच्चे ही स्कूल में पढ़ने आते थे. बीएस मुजाल्दा के आने के बाद उन्होंने घर-घर संपर्क अभियान के जरिए दो ही साल में स्कूल की छात्र संख्या बढ़कर 47 कर दी. लेकिन ग्रामीण छात्राओं को स्कूलों में दाखिल करवाने से फिर भी कतराते रहे. इसी दौरान बीएस मुजाल्दा की पत्नी जमुना मुजाल्दा की भी बतौर प्राथमिक शिक्षक इसी स्कूल में नौकरी लग गई. इसके बाद दोनों ने इस गांव के लिए जो किया उसने ग्रामीणों का दिल जीत लिया.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

पूरे गांव के लिए बने प्रेरणा, फिर आया ट्रांसफर ऑर्डर

भूर सिंह और उनकी शिक्षिका पत्नी के प्रयासों से 3 साल बाद ही उनके स्कूल में छात्रों की संख्या दोगुनी हो गई. इतना ही नहीं कई छात्राओं ने भी स्कूल में दाखिला ले लिया. शिक्षकों के व्यवहार और तरीके से प्रभावित होकर राजपूत बहुल वाले इस गांव में उनके लोगों से पारिवारिक संबंध जैसे बन गए. इस स्कूल से कई छात्र पढ़ लिखकर महानगरों में उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं जबकि कई छात्र-छात्राओं ने शासकीय और प्राइवेट संस्थानों में नौकरियां भी हासिल कर लीं. कई वर्ष बीतते चले गए और उनके पढ़ाए हुए बच्चे आगे बढ़ते गए. इसी बीच स्कूल के प्राथमिक शिक्षक बन चुके भूर सिंह और उनकी पत्नी के तबादले का आदेश आ गया.

टीचर भूर सिंह का सम्मान करते ग्रामीण (Etv Bharat)

ट्रांसफर रोकने हाईकोर्ट पहुंचे ग्रामीण

10 अगस्त को शासन ने अचानक बीएस मुजाल्दा और उनकी पत्नी जमुना मुजाल्दा का स्थानांतरण जिले की मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम झारड़ा और चंदन खेड़ा में कर दिया था. इस आर्डर के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया और उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से निरस्तीकरण की भी मांग की लेकिन विभागीय तौर पर कोई जवाब नहीं मिलने से ग्रामीणों ने दोनों को रोकने के लिए, तत्काल घर-घर जाकर चंदा एकत्र किया और इंदौर हाई कोर्ट की शरण ली. कोर्ट ने भी मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के स्थानांतरण ऑर्डर पर स्टे लगा दिया, और फैसला आने तक इसी गांव में ड्यूटी के आदेश भी जारी कर दिए.

Read more -

टीचर जी की अनोखी क्लास, बच्चों को पढ़ाने में लगाती हैं अपनी सैलरी, सामने आई ये वजह

अपने वादे को पूरा कर रहे भूर सिंह

कोर्ट के इस फैसले से ग्रामीण काफी खुश हैं और शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरे गांव ने आज दोनों शिक्षकों का फिर से सम्मान किया है. बीएस मुजाल्दा ने बताया कि जॉइनिंग के दौरान ही उन्होंने गांव की चौपाल पर ग्रामीणों से बच्चों की शिक्षा और ग्राम विकास में सहयोग करने का वादा किया था. लिहाजा वे पिछले 24 सालों से इस वादे को पूरा कर रहे हैं. गांव के पूर्व सरपंच गुमान सिंह और बुजुर्ग राम सिंह कहते हैं कि वे गुरु माता और गुरु जी को रिटायरमेंट तक इसी गांव में रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ने इस गांव की पूरी पीढ़ी को पढ़ा लिखा कर अच्छे समाज का निर्माण किया है. लिहाजा वे कानूनी लड़ाई लड़कर भी उन्हें इस गांव से नहीं जाने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details