मंडला:अकसर आपने प्लास्टिक और शराब बोतलों को सड़क पर पड़े देखा होगा. लोग बोतल का यूज करने के बाद उसे फेंक देते हैं. लेकिन मंडला में शराब की बोतलों का अनोखा प्रयोग किया गया है. नगर पालिका प्रशासन ने अपने क्रिएटिव दिमाग से इन बेकार बोतलों को कीमती बना दिया है. दरअसल नर्मदा तट पर बने पार्क को शराब की बोतलों से डेकोरेशन कर अनोखा और खूबसूरत लुक दिया है.
मंडला में शराब बोतलों से सजाया पार्क
बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने हाल ही में मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी की घोषणा की थी. वहीं, मंडला में नर्मदा तट पर बने नेहरू पार्क में शराब की बोतलों से सजावट कर दी. यह अपने आप में अनोखा मामला है. बोतलों के अंदर रंग बिरंगी लाइटें लगाई हैं. जिले जलाते ही बेहतरीन रोशनी निकलती है. हालांकि कुछ लोगों ने इस बात का विरोध भी किया कि ऐसा करने से पार्क में आने वाले बच्चों पर इसका गलत असर पड़ेगा.
- रायसेन में कबाड़ से बना दिया गया ऑक्सीजन पार्क, देखकर हो जाएंगे अचंभित
- आदिवासियों की अजब-गजब कलाकारी, जिसे कचरा समझ कर फेंक देते हैं उससे कर दिया कमाल