मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब बंद हुई तो बोतल से सजा नर्मदा नदी का तट, मंडला की कला कर देगी मंत्रमुग्ध - PARK DECORATED WITH LIQUOR BOTTLES

मंडला में आर्ट डेकोरेशन चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां एक पार्क को शराब की खाली बोतलों से सजाया गया है.

PARK DECORATED WITH LIQUOR BOTTLES
शराब बोतल से सजा नर्मदा नदी का तट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 9:46 AM IST

Updated : Feb 6, 2025, 12:56 PM IST

मंडला:अकसर आपने प्लास्टिक और शराब बोतलों को सड़क पर पड़े देखा होगा. लोग बोतल का यूज करने के बाद उसे फेंक देते हैं. लेकिन मंडला में शराब की बोतलों का अनोखा प्रयोग किया गया है. नगर पालिका प्रशासन ने अपने क्रिएटिव दिमाग से इन बेकार बोतलों को कीमती बना दिया है. दरअसल नर्मदा तट पर बने पार्क को शराब की बोतलों से डेकोरेशन कर अनोखा और खूबसूरत लुक दिया है.

मंडला में शराब बोतलों से सजाया पार्क
बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने हाल ही में मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी की घोषणा की थी. वहीं, मंडला में नर्मदा तट पर बने नेहरू पार्क में शराब की बोतलों से सजावट कर दी. यह अपने आप में अनोखा मामला है. बोतलों के अंदर रंग बिरंगी लाइटें लगाई हैं. जिले जलाते ही बेहतरीन रोशनी निकलती है. हालांकि कुछ लोगों ने इस बात का विरोध भी किया कि ऐसा करने से पार्क में आने वाले बच्चों पर इसका गलत असर पड़ेगा.

शराब बंद हुई तो बोतल से सजा नर्मदा नदी का तट (ETV Bharat)
मंडला की कला कर देगी मंत्रमुग्ध (ETV Bharat)

इस मामले में जब ईटीवी भारत ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी गजानन नाफड़ेसे बात की तो उनका कहना था कि, ''हमने 24 वार्ड से कचरे में मिलीं शराब की बटलों से साज सज्जा की है. इससे बोतलों का भी उपयोग हो गया और पार्क की सुंदरता भी बढ़ गई.''

नर्मदा तट पर बना नेहरू पार्क (ETV Bharat)
पार्क की हुई साज सज्जा (ETV Bharat)

कचरा ठिकाना लगाना मुश्किल काम
बता दें कि, देश भर की सरकारें कचरे को लेकर चिंतित हैं. खासकर यूज किया हुआ प्लास्टिक ठिकाने लगाना सबसे मुश्किल काम है. कचरे के निपटान को लेकर सरकार द्वारा तमाम तरह के प्रयास किए जाते हैं. मध्य प्रदेश में कचरे को डिस्पोज और उसकी रिसायकिलिंग के लिए मध्य प्रदेश सरकार आए दिन प्रयास करती है. इसी कड़ी में मंडला नगर पालिका द्वारा किया प्रयोग काफी कारगर माना जा रहा है.

Last Updated : Feb 6, 2025, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details