- मंडला दोपहर 1 बजे तक 37.42 फीसदी हुआ मतदान
- मण्डला के ग्राम टिकरवारा में मध्य प्रदेश की पीएच ई मंत्री सम्पतिया उइके ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. वहीं उन्होंने जनता से भी वोट की अपील की है.
- बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी पत्नी संग गृह नजर जेवरा में मतदान किया.
मंडला में सुबह 11 बजे तक 26.08 प्रतिशत मतदान हुआ.
मंडला में मतदान के प्रति मतदाताओं में अलग ही क्रेज देखने मिल रहा है. मंडला संसदीय क्षेत्र के गोटेगांव में दुल्हन को लेकर दूल्हा मतदान केंद्र पहुंचा. जहां दुल्हन ने अपने मत का प्रयोगा किया. गोटेगांव खेड़ा में पूजा मेहरा ने विदाई के बाद मतदान केंद्र जाकर मतदान किया. दूल्हा योगेश ने बताया पूजा की इच्छा के चलते उन्होंने उसका सपना पूरा किया. ससुराल जाकर अब योगेश मतदान करेंगे.
मंडला लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. मतदाताओं में मतदान के प्रति रूझान देखने मिल रहा है. अभी तक मंडला में 16.39 प्रतिशत मतदान हुआ.
मंडला।मध्य प्रदेश में पहले चरण में आज छह सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है, जिसमें एक मंडला लोकसभा सीट भी है. इस सीट पर बीजेपी से प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम के बीच सीधी टक्कर देखने मिलेगी. हालांकि इस बार का मुकाबला इसलिए अहम होगा, क्योंकि बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए यहां जीत की राह आसान नहीं नजर आ रही है. वजह है एमपी विधानसभा चुनाव में मोदी लहर के बाद भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.
फग्गन सिंह कुलस्ते और ओमकार मरकाम में सीधी टक्कर
मंडला लोकसभा सीट पर सभी की नजरें हैं. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो फग्गन सिंह की जीत में मोदी फैक्टर काम कर सकता है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि विधानसभा चुनाव में इसी फैक्टर ने काम नहीं किया था. विधानसभा चुनाव में हार के बाद भी बीजेपी ने फग्गन सिंह कुलस्ते पर दोबार भरोसा जताया और उन्हें मंडला से टिकट दी. इसकी वजह है कि मंडला आदिवासी इलाका है और फग्गन सिंह कुलस्ते आदिवासी समुदाय से आते हैं. बता दें फग्गन सिंह कुलस्ते आठवीं बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. इस लोकसभा क्षेत्र से वे छह बार जीत हासिल कर चुके हैं.