मंडी:जिला मंडी केनगर परिषद नेरचौक के तहत आने वाले डडौर वार्ड के लोगों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि इन्हें जल्द ही नगर परिषद क्षेत्र से बाहर करके दोबारा से पंचायत में शामिल नहीं किया गया तो ये लोग भविष्य में होने वाले सभी चुनावों का बहिष्कार करेंगे. आज डडौर वार्ड के लोगों ने पार्षद गीता देवी की अगुवाई में डीसी मंडी अपूर्व देवगन के माध्यम से सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजकर यह मांग भी उठाई और चेतावनी भी दी.
वार्ड पार्षद गीता देवी ने कहा, "उन्हें इसी शर्त पर चुना गया है कि इस वार्ड को नगर परिषद क्षेत्र से बाहर करना है और वह अपने वार्ड की जनता के साथ खड़ी हैं. इस मांग को लेकर वह पूरी तरह से समर्थन में हैं".
डडौर वार्ड निवासी किसान रिखी राम ने कहा, वार्ड में 90 प्रतिशत आबादी किसानों की है और यह किसान किसी भी तरह का टैक्स नहीं दे सकते है. यहां के लोग खेती बाड़ी करके रोजी रोटी कमाते हैं. ऐसे में इस क्षेत्र को नगर परिषद में रखना किसी भी लिहाज से उचित नहीं है. उन्होंने सीएम सुक्खू से मांग उठाई है कि तत्काल प्रभाव से नगर परिषद क्षेत्र से बाहर किया जाए.
हिमाचल किसान यूनियन के उपाध्यक्ष देवी रूप सैनी ने बताया कि 15 वर्ष पहले डडौर क्षेत्र को नगर परिषद में शामिल किया गया था. तभी से ही यहां के लोगों ने कभी भी पार्षद के चुनावों में भाग नहीं लिया और हमेशा ही इसका बहिष्कार किया, लेकिन बीते चुनावों में जब कुछ लोगों ने एक महिला को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा तो उसके बाद ही गीता देवी को जनता ने मैदान में उतारा और उसे इसी शर्त पर चुनाव जिताया कि वो इस वार्ड को नगर परिषद एरिया से बाहर करेंगी. लेकिन प्रदेश सरकार हमारी इस मांग की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है.
उन्होंने कहा भविष्य में भी सरकार का यही रवैया रहा तो फिर आगामी होने वाले सभी चुनावों का वार्ड के लोग पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे. वह चाहे लोकसभा का चुनाव हो या फिर विधानसभा का चुनाव, यहां की जनता मतदान नहीं करेगी. इन्होंने सीएम से आग्रह किया है कि इनकी मांग को सुनते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा भी किया जाए.
बता दें कि डडौर क्षेत्र को नगर परिषद में शामिल किए जाने के बाद से ही यहां की जनता ने कभी वार्ड पार्षद के चुनावों में भाग नहीं लिया. इस बार यहां से पार्षद चुना जरूर गया है, लेकिन उसमें भी लोगों ने यही शर्त रखी है कि वो सिर्फ वार्ड को नगर परिषद एरिया से बाहर करने का ही कार्य करेगा.
ये भी पढ़ें:शिमला जिले के ठियोग में बगीचे में लगी भीषण आग, 2500 सेब के पौधे जलकर हुए राख