छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं, हादसे में करीब 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह भीषण सड़क हादसा बुधवार को रात साढ़े दस बजे के करीब गंगापुर वैजापुर राजमार्ग पर स्थित तंबोलगोटा फाटा पर हुई.
जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद से दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भरी जीप गन्ने की ट्रॉली से टकरा गई, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हो गया. परिजनों ने बताया कि जीप और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में घायलों और मरे हुए लोगों के शरीर से चार तोला (40 ग्राम) सोना और 13 हजार रुपए नकद चोरी हो गए. इस संबंध में गंगापुर थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
शिलगांव पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सलीम चौस ने कहा कि, गन्ने से भरे ट्रैक्टर के साथ एक डबल ट्रॉली जुड़ी हुई थी और ट्रॉली में रिफ्लेक्टर नहीं था. जिसको लेकर ट्रैक्टर चालक और जीप चालक के खिलाफ शिलगांव पुलिस स्टेशन में लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिरडी में साईंबाबा और घृष्णेश्वर मंदिर के दर्शन कर वापस शिरडी आ रहे थे. इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया. उसी समय गंगापुर थाने के कर्मचारी रिजवान शेख, प्रवीण प्रधान पुलिस की गाड़ी से गंगापुर आ रहे थे. पुलिस ने घायलों को तत्काल पुलिस जीप में डालकर गंगापुर उपजिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इस दुर्घटना में घायल हुए सभी श्रद्धालु हैदराबाद के निवासी हैं.
शिल्लेगांव पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक सलीम चौस ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया तथा गंभीर रूप से घायलों को आगे के उपचार के लिए छत्रपति संभाजीनगर के घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतक के शरीर से सोना चोरी होने की घटना की हर तरफ चर्चा हो रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि, यह सोना किसने चुराया, इसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: शख्स का सिर पत्थर से कुचला...महिला का बेरहमी से कत्ल, नरसिंगी डबल मर्डर केस का MP कनेक्शन