शिमला: हिमाचल में इस बार पुलिस कांस्टेबल भर्ती नए रूप में हो रही है. नशे के खिलाफ कमांडो फोर्स के रूप में होने वाली भर्ती के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के पास 1.29 लाख के करीब आवेदन आए थे. उनमें से तय समय पर फीस जमा न करने के कारण आयोग ने 1296 युवाओं के फार्म रिजेक्ट कर दिए हैं. इस बारे में आयोग की वेबसाइट पर रिजेक्ट किए गए आवेदकों की जानकारी अपलोड कर दी गई है. दिलचस्प बात ये है कि रिजेक्ट किए गए फार्म में एक आवेदक का नाम आईटी सेल व पिता का नाम टेक्नोलॉजी दर्ज है. इससे स्पष्ट है कि ये आवेदन मजाक के तौर पर किया गया होगा.
बहरहाल, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्राउंड टेस्ट के लिए पुलिस विभाग को तय प्रक्रिया के अनुसार सूचित कर दिया गया है. साथ ही आवेदकों की सूची भी पुलिस विभाग को भेज दी गई है. उल्लेखनीय है कि पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों के लिए पुरुष वर्ग में 90 हजार व महिला वर्ग में 3900 आवेदन आए हैं. उनमें से 1296 रिजेक्ट किए गए हैं. इसका कारण समय पर फीस न भरना है. पुलिस विभाग में ये भर्ती नशे की बुराई के खिलाफ अभियान के तहत कमांडो फोर्स के रूप में की जा रही है. महिलाओं के लिए 380 पद रखे गए हैं. इसके अलावा 708 पद पुरुष वर्ग के लिए है.
अब पुलिस विभाग आवेदकों का ग्राउंड टेस्ट लेगा. पुलिस भर्ती में पहली बार सौ मीटर रेस भी शामिल की गई है. इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू ये है कि ग्राउंड टेस्ट देने के लिए पहुंचे युवाओं का डोप टेस्ट भी होगा. चूंकि ये भर्ती नशे की बुराई के खिलाफ अभियान के तहत हो रही है, लिहाजा भर्ती होने वालों का भी नशे से दूर रहना जरूरी है. राज्य लोक सेवा आयोग ने 1088 पदों के लिए पहले 31 अक्टूबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए थे. बाद में आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 12 नवंबर किया गया था. आयोग के पास 12 नवंबर रात 12.59 बजे तक 1.29 लाख आवेदन आए थे. उनमें से अब 1296 रिजेक्ट किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: भाषा अध्यापकों की बैच वाइज भर्ती का मामला, हाईकोर्ट ने सही ठहराया बीएड डिग्री की तारीख से बैच गणना का नियम