मंडी:हिमाचल प्रदेश में संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ उठा आक्रोश अब धीरे-धीरे प्रदेश के अन्य जिलों तक पहुंच रहा है. मंडी में भी कथित अवैध मस्जिद के खिलाफ आज हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और मस्जिद को गिराने की मांग की. हिंदू संगठनों द्वारा मंडी शहर के जेल रोड स्थित मस्जिद को तोड़ने की मांग को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बीच नगर निगम ने अहम फैसला सुनाया है. इस फैसले में निगम ने बीना अनुमति के बनाए गए मस्जिद के सारे ढांचे तो तोड़ते हुए इसे इसके पुराने स्वरूप में बहाल करने का आदेश दिया है.
वहीं, नगर निगम की ओर से कहा गया है कि यदि मस्जिद कमेटी 30 दिनों के भीतर इस ढांचे को नहीं तोड़ती है तो फिर नगर निगम इसे तोड़ने का काम करेगी. लेकिन इसे तोड़ने के लिए जो भी खर्च आएगा, उसकी भरपाई मस्जिद कमेटी द्वारा ही की जाएगी. नगर निगम मंडी के कमिश्नर एचएस राणा ने आज इस मामले पर सुनवाई के बाद फैसला सुनाया.
मंडी नगर निगम कमीशनर एचएस राणा ने कहा, "अक्टूबर 2023 में मस्जिद के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. निगम के पास इसके नक्शा के न होने की शिकायत पहुंची थी, जिसके बाद इस पर कार्रवाई शुरू हुई थी. शहरी क्षेत्रों में भवन निर्माण का नक्शा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के नियमों के तहत अप्रूव करवाना पड़ता है. जिसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है. लेकिन मस्जिद कमेटी ने ऐसा नहीं किया और बार-बार नोटिस मिलने के बाद भी निर्माण कार्य को जारी रखा और तीन मंजिला ढांचे को खड़ा कर दिया".