कुल्लू: उपमंडल बंजार के तांदी गांव में नए साल के पहले दिन आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया. यहां एक गौशाला में लगी आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि साथ लगते 17 मकानों को अपनी जद में ले लिया. इसके अलावा 6 गौशालाएं भी पूरी तरह से जल गईं.
पीड़ित परिवारों को दी गई फौरी राहत
जानकारी के मुताबिक आग बुधवार दोपहर के समय लगी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने के बाद प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और प्रभावित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 15-15 हजार रुपये की राशि दी गई है. इसके अलावा प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से कंबल, बर्तन रजाई और अन्य जरूरी सामान भी बांटा गया है.
10 करोड़ रुपये आंका गया नुकसान
एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने बताया "फिलहाल 10 करोड़ रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है. गौशाला से शुरू हुई आग ने इतना बड़ा नुकसान कर दिया. मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच गई थी लेकिन सूखी घास व लकड़ी के चलते आग तेजी से फैलती चली गई और 17 मकान इसकी चपेट में आ गए. फिलहाल अब आग पर काबू पा लिया गया है"
मौके पर पहुंचे विधायक और अन्य अधिकारी
इस घटना में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन प्रभावित परिवारों का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. आग लगने की सूचना मिलते ही बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौके पहुंचे. विधायक ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. एसडीएम बंजार पंकज शर्मा और नायब तहसीलदार ने भी गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवारों को राहत प्रदान की.
बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा "आग लगने से हुए करोड़ों रुपये के नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार से बात करेंगे ताकि प्रभावित परिवारों को उचित सहायता राशि मिल सके जिससे वे अपने घर का निर्माण दोबारा करवा सकें."
ये भी पढ़ें: हिमाचल में शुरू होने वाला है बर्फबारी-बारिश का दौर, जानिए कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम