हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजौली के बाद आज मंडी में अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे लोग, शहर में धारा 163 लागू - Mandi Masjid Controversy - MANDI MASJID CONTROVERSY

Section 163 implemented in Mandi: संजौली के बाद अब मंडी में भी अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर लोगों को गुस्सा फूटा है. आज मंडी शहर में लोगों द्वारा अवैध निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. मंडी शहर में कानून व्यवस्था को देखते हुए धारा 163 लागू की गई है.

Section 163 implemented in Mandi
मंडी अवैध मस्जिद विवाद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 9:01 AM IST

Updated : Sep 13, 2024, 11:03 AM IST

मंडी शहर में धारा 163 लागू (ETV Bharat)

मंडी: शिमला के संजौली के बाद अब मंडी शहर में भी अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर लोग सड़कों पर उतरने जा रहे हैं. मंडी शहर में आज, 13 सितंबर को सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने वाले हैं. हालांकि मंडी शहर में होने वाला प्रदर्शन शांतिपूर्वक होगा, जिसको लेकर प्रदर्शनकारियों ने दो दिन पहले ही आह्वान किया था.

मंडी शहर में धारा 163 लागू

वहीं, संजौली में मस्जिद विवाद को लेकर प्रदर्शन के दौरान बिगड़े हालात के बाद अब मंडी प्रशासन भी हरकत में आ गया है. मंडी शहर में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. शहर के 7 वार्डों में बीएनएसएस की धारा 163 लगाई गई है. संजौली प्रकरण को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंडी शहर में कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके पुख्ता इंतजाम किए हैं.

मंडी में अवैध निर्माण को लेकर डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने कहा, "जिला प्रशासन कानून और नियमों के तहत कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन का औचित्य नहीं रह जाता. मंडी शहर के 7 वार्डों में बीएनएसएस की धारा 163 लगाई गई है. यदि किसी ने उपद्रव किया और अशांति फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी."

मंडी मस्जिद विवाद (ETV Bharat)

शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अपील

डीसी मंडी ने बताया कि मस्जिद वाले विषय में संबंधित विभाग और जिला प्रशासन कानून व नियमों के तहत कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि मंडी जिले के लोग समझदार और शांतिप्रिय हैं. दो दिन पहले भी लोगों ने शांतिपूर्वक ढंग से अपनी बात रखी थी. ऐसा करने के लिए किसी को मनाही नहीं है, लेकिन किसी भी प्रकार से शहर की शांति भंग नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर किसी को अपनी बात रखनी है तो वह जिला प्रशासन के पास आ सकता है और प्रशासन उस विषय पर नियमानुसार कार्रवाई करेगा और कर भी रहा है. डीसी मंडी ने लोगों से शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अपील की है.

मुस्लिम समाज के लोगों ने खुद तोड़ा अवैध निर्माण

वहीं, मंडी में विवादित मस्जिद के अवैध निर्माण को मुस्लिम समाज के लोग खुद से तोड़ रहे हैं. गुरुवार से ही मुस्लिम समाज के लोगों ने अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार ये अवैध निर्माण लोक निर्माण विभाग की जमीन पर किया गया था. मस्जिद कमेटी के सदस्य इकबाल अली ने कहा कि मस्जिद निजी भूमि पर बनी है और अवैध निर्माण वाले हिस्से को तोड़ा जा रहा है. हम किसी दबाव में ये नहीं तोड़ रहे हैं. प्रशासन के आदेशों का पालन किया जा रहा है और आपसी सौहार्द और भाईचारा बना रहे, इसके लिए अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: मंडी में गिराया गया मस्जिद का अवैध हिस्सा, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद तोड़ा अवैध निर्माण

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद का अवैध निर्माण खुद गिराने की पहल, मुस्लिम पक्ष ने कहा हम हिमाचली हैं, प्यार-भाईचारा और शांति चाहते हैं

ये भी पढ़ें: संजौली में पुलिस का लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल, देखिए प्रदर्शन की ये तस्वीरें

Last Updated : Sep 13, 2024, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details