मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां यूपी नंबर की गाड़ी से आए दो बाबाओं ने गोहर उपमंडल में एक चिकन विक्रेता को सम्मोहित कर, उससे ₹1.61 लाख ऐंठ लिए. बाबाओं के जाने के बाद जब पीड़ित को होश आया तो उसने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत गोहर थाने पुलिस से की. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपी बाबा सहित 4 बाबाओं को धर दबोचा और पीड़ित को उसके पैसे वापस दिलाए.
मंडी जिले के गोहर उपमंडल के तहत चैलचौक कस्बे में चिकन के थोक विक्रेता पूर्ण चंद से दो बाबाओं ने 1,61,000 रुपये ऐंठ लिए. बताया जा रहा है कि यह बाबा यूपी नंबर की गाड़ी (UP 21BC 3472) में सवार होकर आए थे. इन्होंने चिकन विक्रेता पूर्ण चंद के पास जाकर उसे तिलक लगाया और घर पर जाकर चाय पीने की इच्छा जाहिर की. पूर्ण चंद बाबाओं का आदर सत्कार करते हुए उन्हें अपने घर ले गया.
इसके बाद बाबा लोग जो-जो बोलते रहे पूर्ण चंद वैसा ही करता रहा. चाय पीने और खाना खाने के बाद बाबाओं ने पूर्ण चंद से कुछ पैसों की मांग की. पूर्ण चंद ने 1100 रुपए जेब से निकाले और बाबाओं को दे दिए. बाबा बोले कि ये तो बहुत कम है, तो पूर्ण चंद ने 11 हजार रुपए दे दिए. उसके बाद कुछ और पैसे की मांग की तो पूर्ण चंद ने 50 हजार रुपये और निकाले और बाबाओं को दे दिए.
इसके बाद बाबाओं ने कहा कि हमें और पैसे दो नहीं तुम्हारे यहां समाधि लगा कर बैठ जाएंगे. ऐसा सुनने के बाद पूर्ण चंद ने उन्हें घर से 1 लाख रुपए और निकाल कर दे दिए. पूर्ण चंद ने बताया बीते साल आपदा के कारण उसकी बेटी का घर क्षतिग्रस्त हो गया था. बेटी को मकान बनाने के लिए उसने बैंक से 2 लाख निकाले थे, जिसमें से तथाकथित बाबाओं ने पीड़ित से 1.61 लाख ऐंठ लिए.