हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बैंक में गारंटी के लिए पहले दोस्त के बगीचे रखवाये गिरवी, ठगी मामले में अब आरोपी फरार - Kullu Fraud Case

कुल्लू में ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने बैंक में गारंटी के लिए शिकायतकर्ता के बगीचे गिरवी रखवाये और अब आरोपी फरार है.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Kullu Fraud Case
कुल्लू ठगी मामला (File Photo)

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ अखाड़ा बाजार के रहने वाले व्यक्ति के द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है. वहीं, अब पीड़ित व्यक्ति ने कुल्लू पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायतकर्ता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि सरवरी निवासी कांशी राम ने पुलिस में शिकायत दी है कि इन्नर अखाड़ा बाजार के रहने वाले आरिफ अली जो उसका दोस्त है, उसने पहले उसकी पत्नी के नाम पर 5 लाख रुपए का लोन बैंक में बनाया और फिर अखाड़ा बाजार में एक दुकान 12 लाख रुपए में ली. उसके बाद आरोपी ने बैंक में अपने नाम से 10 लाख रुपए का कर्ज भी ले लिया और उस दुकान को आरोपी ने बाद में किसी और व्यक्ति को बेच डाला.

गारंटी के लिए गिरवी रखवाये बगीचे

शिकायतकर्ता कांशी राम ने बताया कि आरोपी ने जब बैंक में कर्ज लिया था तो उसी ने कर्ज लेते समय 20 लाख रुपए की गारंटी दी थी. आरोपी आरिफ अली ने गारंटी के लिए उसके 2 बीघा के बगीचे को बैंक में गिरवी रखवाया था. उसके बाद कांशी राम ने एक प्राइवेट फाइनांसर से 7 लाख रुपए 5 प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर ऋण के तौर पर लिए और वो भी आरोपी को दिए, लेकिन अब 4 साल बीत जाने के बाद भी आरोपी न तो पैसे दे रहा है और न ही बातचीत करने के लिए आ रहा है. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी फरार है और उसे आरोपी के कारण करीब 2 करोड़ रुपए से ज्यादा नुकसान पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details