दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: थप्पड़ का बदला लेने के लिए की हत्या, दिल्ली पुलिस ने 12 घंटे में केस सुलझाकर किया खुलासा - MAN MURDERED IN PALAM

-हत्या के बाद से आरोपी था फरार. -फ्लैट से दुर्गंध आने के बाद पुलिस ने शुरू की थी जांच.

पालम में व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पालम में व्यक्ति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2024, 10:57 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस को महज 12 घंटे के भीतर सुलझाया है. पालम थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मृतक के पड़ोसी ने चाकू से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, जिसका पता 30 अक्टूबर को चला था. इसके बाद पुलिस ने मामले को सुलझाया.

आरोपी की पहचान उचित रावत उर्फ ​​कार्तिक उम्र 24 वर्ष है. डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि घटना 30 अक्टूबर की है, जब पड़ोसियों ओर परिजनों ने बंद फ्लैट से दुर्गंध आने के संबंध में पुलिस सूचना दी. इसके बाद पुलिस आरजेड-243, द्वितीय तल, राज नगर-2, गली नंबर 2, पालम कॉलोनी पहुंची और पाया कि ऊपरी तल के फ्लैट पर ताला लगा था. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और खिड़की का ताला तोड़ा गया, जिससे पुलिस टीम अंदर जा सकी. घर में तोड़फोड़ भी की गई थी. फ्लैट में दो कमरे थे, जिनमें से एक कमरा बाहर से बंद था. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ताला तोड़ा.

वारदात के बाद भी फ्लैट पर आता रहा आरोपी: फर्श पर कपड़ों से भरा एक बोरा पड़ा मिला, जिसमें से तेज दुर्गंध आ रही थी. कपड़े हटाने पर 55 वर्षीय पुरुष का शव मिला. मृतक की पहचान देवदास रूप में हुई जो फ्लैट का मालिक था. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मृतक देवदास को जानने वाली महिला ने बताया कि कॉलोनी के मंदिर के पंडित कार्तिक का घर आना जाना था. वह फ्लैट में आकर पानी भरता था, ताकि किराएदार को पानी की दिक्कत ना हो और किसी को शक न हो. इस बीच जब इस फ्लैट के लोगों सहित अन्य ने दुर्गंध आने की शिकायत की तो पकड़े जाने के डर से कार्तिक फरार हो गया.

यह भी पढ़ें-जंगपुरा डॉक्टर हत्या केस: क्राइम ब्रांच ने हत्या के मास्टरमाइंड को भारत-नेपाल बॉर्डर से दबोचा

निशानदेही पर मिला हथियार:इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जाल बिछाकर हत्या के आरोपी यूपी के एटा जनपद से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक ने घटना से पहले उसे थप्पड़ मारा था. इस बात को वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और हत्या कर दी. उसकी गिरफ्तारी के साथ ही उसकी निशानदेही पर दो ताले की चाबियां, खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में रेलवे ट्रैक पर मिला नोएडा के कलेक्शन एजेंट का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details