नई दिल्ली: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली की दो विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. मुस्तफाबाद से AIMIM की टिकट पर ताहिर हुसैन और ओखला विधानसभा सीट से शिफा उर रहमान खान को प्रत्याशी बनाया गया था. दोनों प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने कई जनसभाएं की भी थी.
दरअसल, ओवैसी ने विधानसभा चुनाव में दिल्ली दंगों को लेकर इमोशनल कार्ड खेला. AIMIM के दोनों प्रत्याशी दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद हैं. दोनों विधानसभा सीटों पर ओवैसी की पार्टी जीत दर्ज करना तो दूर दूसरा स्थान भी हासिल ना कर सके. मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा और ओखला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है.
![मुस्तफाबाद विधानसभा सीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23502602_info.jpg)
ओखला विधानसभा सीट: दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर AIMIM प्रत्याशी शिफा उर्फ रहमान खान 39558 वोटो के साथ तीसरे नंबर पर रहे. ओखला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान को 88943 वोट मिले. जबकि भाजपा प्रत्याशी मनीष चौधरी 65304 के साथ दूसरे नंबर पर रहे. हालांकि, कांग्रेस की अरीबा खान 12739 वोटो के साथ चौथे नंबर पर रहीं.
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट: दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से AIMIM प्रत्याशी ताहिर हुसैन को 33474 वोट मिले. ताहिर हुसैन तीसरे नंबर पर रहे. मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट को 85215 वोट मिले. जबकि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अदील अहमद खान को 67637 वोट मिले और दूसरे नंबर पर रहे. कांग्रेस प्रत्याशी अली मेहंदी को 11763 वोट मिले और चौथे नंबर पर रहे.
![मुस्तफाबाद विधानसभा सीट 2088 से 2025 तक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-02-2025/23502602_mm.jpg)
AIMIM से हुआ आप को नुकसान: मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर झाड़ू को नुकसान पहुंचा है. मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से 17578 वोटो से भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की जबकि AIMIM प्रत्याशी को यहां से 33474 वोट मिले. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है AIMIM प्रत्याशी की चुनाव मैदान में उतारने के चलते आम आदमी पार्टी को इस सीट पर नुकसान हो गया. अगर ओवैसी की पार्टी मुस्तफाबाद सीट पर प्रत्याशी न उतारते तो यह सीट आम आदमी पार्टी के खाते में जा सकती थी.
ये भी पढ़ें: