बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, 4 आरोपी गिरफ्तार, पैसे के लेनदेन का था मामला - Murder In Aurangabad

Murder In Aurangabad: औरंगाबाद से पैसा लेन-देन को लेकर एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने 4 हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन शव को अभी तक बरामद नहीं कर सकी है.

औरंगाबाद में हत्या
औरंगाबाद में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 1:19 PM IST

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में हत्या मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र की है, जहां पैसों के लेनदेन में अधेड़ का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस अभी तक शव बरामद नहीं कर सकी है.

औरंगाबाद में अधेड़ की हत्या:मृतक की पहचान टाल गांव के रहने वाले 50 वर्षीय सुशील कुमार सिंह के रूप में हुई है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि सुशील कुमार सिंह ब्याज पर पैसा देने का काम करते थे. मोहम्मद शादाब ने लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए उनसे सूद पर लिया था, जिसे वह वापस मांग रहे थे. पैसा लौटाने के नाम पर अपराधियों ने 29 फरवरी को उन्हें गहना गांव के मैदान बुलाया, जहां से हृदयचक गांव ले जाकर हत्या कर दी. तब से वह लापता थे.

हत्या के बाद शव को नदी में फेंका: एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि हत्या करने के बाद अपराधियों ने उनके शव को कलेर थाना क्षेत्र के पूराकोठी गांव से आगे सोन नदी में फेंक दिया. एनडीआरएफ की टीम मृतक के शव की तलाश कर रही है. मृतक सुशील कुमार सिंह के बाइक का अलग-अलग पार्ट्स पुर्जा हृदयचक गांव से बरामद किया गया है. वहीं हत्या में उपयोग किए गए बाइक और अपराधियों का 4 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.

"गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद सद्दाम का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है, जिसे खंगाला जा रहा है. अन्य अपराधियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद कई स्थानों पर जाकर एफएसएल और डॉग स्कवायड की टीम के साथ सीन को रीक्रिएट किया गया है."- कुमार ऋषिराज, एसडीपीओ

हत्या मामले में चार अपराधी गिरफ्तार: दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि हत्या मामले में अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के हृदयचक गांव निवासी मोहम्मद शादाब खान और मोहम्मद रजीन असलम, दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी मोहम्मद सद्दाम खान उर्फ एहतेशाम खान और अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के पुराकोठी गांव निवासी मोहम्मद बुलंद अख्तर को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, तमिलनाडु में करता था मजदूरी, हफ्ते भर पहले आया था घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details