रिवाल्वर की सर्विस के दौरान अचानक चली गोली रुद्रपुर:उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में रिवाल्वर की सर्विस के दौरान गोली चल गई. यह गोली सर्विस करने वाले युवक के हाथ को चीरती हुई रिवाल्वर मालिक को जा लगी. जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने रिवाल्वर मालिक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि, पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर के आवास विकास शिव शक्ति बिहार कॉलोनी निवासी भानु शर्मा अपनी रिवाल्वर की सर्विस कराने काशीपुर रोड स्थित गन हाउस गया था. जहां सर्विस करने के बाद सर्विस करने वाले युवक रिवाल्वर चेक कर रहा था. तभी अचानक रिवाल्वर से फायर हो गया. सर्विस करने वाले युवक के हाथ को चीरता हुआ सीधा भानु शर्मा के छाती के आर पार हो गई.
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पहुंचे और घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल रुद्रपुर पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने भानु को मृत घोषित कर दिया. उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि रिवाल्वर चेकिंग के दौरान गोली चली है. जिसमें गन सर्विस करने वाला दुकानदार घायल हुआ है. जबकि, गोली लगने से रिवाल्वर मालिक की मौत हुई है.
फिलहाल, भानु का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर परिजनों की ओर से तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी इसकी जांच की जा रही है कि किसकी गलती से गोली चली? पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. उधर, गोली लगने से शख्स की मौत की सूचना मिलने ही पुलिस महकमे से लेकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें-