नई दिल्ली:दिल्ली के तिलक नगरमेंकार शोरूम में फायरिंग की घटना अभी सुलझी भी नहीं थी कि एक और घटना सामने आ गई है. दरअसल, राजौरी गार्डन इलाके में एक युवक ने एक कार डीलर को धमकी भरा पत्र भेज कर 20 लख रुपये एक्सटॉर्शन की मांग की है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान रानी बाग निवासी करण ढींगरा के रूप में की गई है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी 8 मई को एक शिकायत के बाद की गई. कार डीलर के मालिक को एक जबरन वसूली पत्र मिला था, जिसमें 20 लाख रुपये की मांग की गई थी. पत्र में भुगतान न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद कार डीलर ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं. पुलिस टीम ने टेक्निकल और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पश्चिम दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर ने कहा कि शिकायतकर्ता को 7 मई को भी दो फोन कॉल आए थे. फोन करने वाले ने शिकायतकर्ता को अपनी जान और सामान की देखभाल करने की चेतावनी दी. कार डीलर को फोन करके कहा कि तिलक नगर जैसी घटना आपके यहां भी हो सकती है. इसलिए आप सतर्क रहें और ठीक इसके अगले दिन उसने डिलीवरी बॉय से अपने हाथ से लिखा हुआ धमकी भरा पत्र भेजा, जिसमें 20 लख रुपए की मांग की गई थी.