उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेट्रोल की बोतल लेकर टावर पर चढ़ा शख्स, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ पांव - RISHIKESH MAN CLIMBED TOWER

पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा पंचर की दुकान चलाने वाला शख्स, लाख समझाने के बाद भी नीचे उतरने को तैयार नहीं शख्स

man climbed the tower with a bottle of petrol
टावर पर चढ़ा शख्स (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 10, 2025, 3:32 PM IST

ऋषिकेश:श्यामपुर क्षेत्र में पंचर की दुकान चलाने वाला एक शख्स पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जिससे पुलिस और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है. जो शख्स से नीचे उतरने की अपील कर रही है, लेकिन लाख समझाने के बावजूद भी शख्स नीचे उतरने को तैयार नहीं है. वहीं, मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई है.

दरअसल, हरिद्वार-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित श्यामपुर में पेट्रोल पंप के बाहर खोखे में पंचर की दुकान चलाने वाला एक शख्स आज सुबह पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. बताया जा रहा है कि जिस पेट्रोल पंप के बाहर उसकी दुकान (पंचर) थी, वो पेट्रोल पंप बिक चुका है. जबकि, पंप खरीदने वाले व्यक्ति ने उसके सामने दीवार खड़ी कर अपनी भूमि को एक्वायर कर लिया है, जिसके चलते पंचर की दुकान भी बंद हो गई है.

शख्स ने रखी ये मांग:अब दुकान की मांग को लेकर पंचर लगाने वाला शख्स मोबाइल टावर पर चढ़ा है. शख्स का कहना है कि जब तक भूमि खरीदने वाला व्यक्ति उसे दुकान देने का आश्वासन नहीं देता, तब तक वो टावर से नीचे नहीं उतरेगा. वहीं, मौके पर पुलिस बल के साथ-साथ फायर की टीम भी पहुंच चुकी है. जो शख्स को नीचे उतारने का प्रयास कर रही है. खबर लिखे जाने तक शख्स टावर भी चढ़ा हुआ था.

आज सुबह सूचना मिली थी कि अनूप थपलियाल एक व्यक्ति पंचर की दुकान चलाता था. वो दुकान बंद होने के कारण मोबाइल के टावर पर पेट्रोल की बोतल लेकर चढ़ा हुआ है. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है, जो अनूप को नीचे उतारने के लिए समझा रही है. फिलहाल, वो करीबन ढाई घंटे से टावर पर ही चढ़कर बैठा है. जल्द ही उसे सही सलामत उतार लिया जाएगा. - विनोद कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक, ऋषिकेश

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details