रायबरेली: यूपी के रायबरेली में एक युवक ने रंजिश में आकर अपने चचेरे भाई को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया. गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक की हालत नाजुक बताई गई है. मामला थाना सलोन के अत्ता नगर का है.
अत्ता नगर गांव के रहने वाले गुलाब चंद्र की शादी डीह थाना क्षेत्र के बुढबारा गांव की रहने वाली युवती रामावती से 2005 में हुई थी. इससे उसके 2 बच्चे हुए. पति से विवाद के बाद रामावती ने गुलाब चंद्र को वर्ष 2017 में तालाक दे दिया था. इसके बाद उसने गुलाब के भाई मातादीन के साथ दूसरी शादी कर ली थी.
शादी के बाद मातादीन प्रजापति परिवार के साथ मुम्बई में रहने लगा. कुछ दिन पहले गांव का घर बनवाने के लिए मातादीन मुंबई में परिवार को छोड़कर अत्ता नगर गांव आया था. मंगलवार की देर रात किसी बात को लेकर गुलाब चंद्र और मातादीन में कहासुनी हो गई.