वाराणसी : लंका स्थित एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने से पहले फिल्म अभिनेता विंदू दारा सिंह ने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. इसके अलावा कई मंदिरों के दर्शन किए. इस दौरान प्रशंसकों ने विंदु दारा सिंह के पास पाकर सेल्फी खिंचवाई. इस मौके पर ईटीवी भारत ने विंदू दारा सिंह से बातचीत की.
फिल्म अभिनेता विंदू दारा सिंह ने बताया कि बनारस की गलियां और घाट बेहद खूबसूरत हैं. यहां के व्यंजनों का जायका भी अलग ही एहसास कराता है. मैं बनारस में इसी एहसास को महसूस करने आया हूं. बाबा विश्वनाथ के दर्शन और उसके बाद गंगा घाटों पर घूमना बेहद अच्छा है. बनारस के विकास पर विंदू दारा सिंह ने कहा कि 10 साल में बनारस का खूब विकास हुआ है.
वाराणसी अब एक नया शहर बन चुका है. यहां पर हो रहा चौतरफा विकास हर किसी को आकर्षित कर रहा है. इससे न सिर्फ यहां आने वाले पर्यटकों को खासा लाभ मिला है, बल्कि काशी की भी नई पहचान बनी है. यहां लगातार सुविधाओं का विस्तार हुआ है. फिल्म अभिनेता ने कहा कि सन ऑफ सरदार टू, अक्षय कुमार के साथ एक ऐड और इसके अलावा अन्य कई फिल्में आने वाली है.
इसको लेकर के वह खासा उत्साहित हैं. मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह जरूर हमारे प्रोजेक्ट को देखें. वहीं संगम में हुई भगदड़ पर उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजन को कंट्रोवर्सी के रूप में नहीं, बल्कि एक सफल आयोजन के रूप में देखना चाहिए. बजट पर भी उन्होंने अपनी बात रखी. कहा कि निर्मला सीतारमण जब आती हैं तो लगता है कि है क्या बोलेंगी, लेकिन जिस तरीके से उन्होंने बजट हमें दिया हमारे मुंह से हाय की जगह वाह-वाह निकल रहा है.