राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता की हत्या मामले में आरोपी ​पति गिरफ्तार, कुल्हाड़ी से की थी हत्या - विवाहिता की कुल्हाड़ी से हत्या

धौलपुर के रंजीतपुरा गांव में एक विवाहिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

man arrested in wife murder case in Dholpur
विवाहिता की हत्या मामले में आरोपी ​पति गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 30, 2024, 4:35 PM IST

धौलपुर.कौलारी थाना इलाके के गांव रंजीतपुरा में 28 एवं 29 जनवरी की दरमियानी रात 25 साल की विवाहिता की धारदार हथियार से काटकर की गई हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोपी पति को थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर लाश को सरसों के खेत में फेंक दिया था.

कौलारी थाना प्रभारी मानसिंह ने बताया कि 28 जनवरी की रात्रि को थाना इलाके के गांव रंजीतपुरा में 25 वर्षीय विवाहिता मधु पत्नी जितेंद्र कुशवाहा की हत्या कर लाश को गांव के बाहर सरसों के खेत में फेंक दिया था. 29 जनवरी को सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने लाश को सरसों के खेत में पड़ा हुआ देखा था. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर सीओ बाबूलाल मीणा एवं पुलिस बल के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया.

पढ़ें:विवाहिता की हत्या कर गुपचुप तरीके से किया अंतिम संस्कार, पुलिस ने चिता से लिया साक्ष्य

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर विवाहिता का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला था. घटना से मायके पक्ष के लोगों को भी अवगत कराया गया. पीहर पक्ष की मौजूदगी में विवाहिता का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया. थाना प्रभारी ने बताया मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए अभियोग दर्ज कराया था. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर लाश को सुपुर्द कर मामले में अनुसंधान शुरू किया गया.

पढ़ें:धौलपुर में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप, ससुराल पक्ष फरार, जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के शक की सुई पति जितेंद्र की तरफ घूम रही थी. मंगलवार को पति जितेंद्र पुत्र ओमप्रकाश को थाना इलाके से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपी पति ने कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या आरोपी पति का आचरण ठीक नहीं था. 28 जनवरी की रात्रि को आरोपी विवाहिता को गांव के बाहर खेतों की तरफ ले गया. कुल्हाड़ी से आरोपी ने हत्या कर डेडबॉडी को सरसों के खेत में फेंक दिया. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details