डूंगरपुर. जिले की चौरासी थाना पुलिस ने व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी वारदात के बाद से जंगलों में छिपा हुआ था. आरोपी ने आपसी विवाद के चलते अपनी पड़ोसी की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
डूंगरपुर जिले के चौरासी थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि भीलवा पंचेला निवासी वाडीलाल ने 1 मई को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में वाडीलाल ने बताया कि उसके पिता बैंड बजाने का काम करते हैं. 30 अप्रैल की रात को उसके 45 वर्षीय पिता भगवानलाल ढोली, मां लासा, बहन चंद्रिका, मौसी संगीता, नाना लक्ष्मण खाना खाकर घर में बाते कर रहे थे. उसी समय पड़ोसी गौरीशंकर पुत्र कुरा रोत हंगामा करते हुए उसके घर आया था. गाली गलौच करते हुए दरवाजे पर लात भी मारी. इस पर पिता भगवानलाल ने दरवाजा खोला. इतने में गौरीशंकर उसके पिता के पेट में चाकू घोंप कर फरार हो गया. घटना में भगवानलाल की मौत हो गई थी.