जयपुर.राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने ज्वेलर को फोन पर धमकी देकर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले को सिम उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पैसों के लालच में आकर लॉरेंस गैंग के नाम से फिरौती मांगने वाले मुख्य आरोपी को स्वयं के नाम से सिम उपलब्ध करवाई थी. आरोपी सिम उपलब्ध करवाने के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. सेवर जेल में रहने के दौरान ही उसकी हार्डकोर अपराधी देवराज उर्फ देवेंद्र के साथ दोस्ती हुई थी. देवराज उर्फ देवेंद्र ने ही जयपुर और भरतपुर के ज्वेलर्स को धमकियां देकर फिरौती मांगी थी.
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक विद्याधर नगर इलाके में 19 दिसंबर 2023 को एक ज्वेलर को फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. फिरौती नहीं देने पर गोगामेड़ी जैसा हाल करने की धमकी दी थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी आधार पर फोन पर धमकी देने वाले आरोपी देवराज उर्फ देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था. प्रकरण में आरोपी देवेंद्र को सिम उपलब्ध करवाने वाले आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी प्रवेश कुमार को तकनीकी आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है.