डीडवाना-कुचामन : जिले की मकराना पुलिस ने बुधवार को ग्राम मानना से अवैध मादक पदार्थ के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से कई किलो मादक पदार्थ, 9000 रुपए नकद जब्त किए हैं. साथ ही घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार और मोटर साइकिल को भी बरामद किया है. दोनों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
मकराना थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मुखबीर के जरिए अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस टीम कार्रवाई करने के लिए ग्राम मनाना पहुंची. यहां पर अवैध मादक पदार्थ 500 ग्राम डोडा चूरा, 550 ग्राम अफीम और 9000 रुपये नकद पुलिस टीम ने बरामद की है. साथ घटना में प्रयुक्त वाहन, स्विफ्ट कार और बाइक को जब्त करते हुए चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ें. पोस्ट ऑफिस में 24 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, आरोपी पोस्ट मास्टर गिरफ्तार
पुलिस ने की आरोपियों की पहचान : जिला पुलिस अधीक्षक डीडवाना कुचामन हनुमान प्रसाद के निर्देश पर थानाधिकारी के सुपरविजन में कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेन्द्र विश्नोई उर्फ राजु पुत्र लेखराम विश्नोई निवासी विश्नोईयों की ढाणी मनाना, रामेश्वर बबाल पुत्र शिवकरण राम जाट निवासी धीरसर, सुनिल विश्नोई पुत्र भुगानाराम विश्नोई निवासी हुडीया, मुकेश विश्नोई पुत्र पथराज विश्नोई निवासी विश्नोईयों की ढाणी मनाना को गिरफ्तार किया गया.