राजस्थान

rajasthan

दौसा की पीली लुगड़ी का जलवा, धोली मीणा ने बिखेरी राजस्थानी संस्कृति की छटा - Malta Fashion Week 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 9:22 AM IST

Updated : Jul 3, 2024, 9:41 AM IST

देसी गर्ल धोली मीणा एक बार फिर सात समंदर पार राजस्थानी संस्कृति का परचम लहराते हुए नजर आई. इस बार Malta Fashion Week में धोली मीणा ने देसी लिबास में रैंप पर वॉक की तो यूरोप के लोग भी उन्हें उत्सुकता से देखने लगे.

MALTA FASHION WEEK 2024
धोली मीणा का केटवॉक (Photo : Etv Bharat)

जयपुर.यूरोपियन देश माल्टा में आयोजित फैशन वीक-2024 में इस बार दौसा की धोली मीणा भी शामिल हुईं. वहाँ उन्होंने राजस्थानी लहंगा और पीली लुगड़ी पहनकर यूरोपियन लोगों के सामने कैटवॉक किया. धोली मीणा ने बताया कि फैशन वीक में कई देशों के लोगों ने भाग लिया था. भारत की तरफ से वो एकमात्र प्रतिनिधि थीं. कार्यक्रम में सभी लोगों ने राजस्थानी संस्कृति की सराहना की. इस दौरान लोग धोली मीणा के साथ एक तस्वीर के लिए लालायित भी नजर आए.

माल्टा फैशन वीक में पहली भारतीय : माल्टा फैशन वीक के आयोजकों ने बताया कि धोली मीणा 26 सालों के फैशन वीक के इतिहास में भाग लेने वाली पहली भारतीय हैं. वहीं, धोली मीणा ने कहा कि विदेशियों के सामने राजस्थानी संस्कृति को प्रदर्शित करना और Fashion Week के इतिहास में पहली भारतीय बनना उनके लिए एक गौरवशाली क्षण था. वो खुद को सौभाग्यशाली समझती हैं कि उनको यह अवसर मिला. धोली मीणा ने बताया की विदेशी लोग जब राजस्थानी संस्कृति की तारीफ़ करते है, तब उनको बहुत गर्व होता है.

इसे भी पढ़ें :देसी गर्ल धोली मीणा बनीं घूमर की ब्रांड एम्बेसेडर, सात समंदर पार प्रदेश की संस्कृति का बजा डंका - Dholi Meena Ghoomar

माल्टा में दी घूमर की प्रस्तुति :गौरतलब है कि हाल ही में माल्टा में अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव के दौरान भी दौसा की रहने वाली धोली मीणा ने अपनी प्रस्तुति दी थी, जिसका हर कोई कायल हो गया था. धोली मीणा ने इस कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 50 से भी अधिक देशों के लोगों की मौजूदगी में राजस्थानी पारंपरिक नृत्य घूमर की शानदार प्रस्तुति दी थी. उनकी इस प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. मानो घूमर ने सात समंदर पार राजस्थान और भारतीय संस्कृति को चार चांद लगा दिए. इस कार्यक्रम का आयोजन 18वीं सदी में बने फोर्ट पेम्बरॉक ( Pembroke) में किया गया था.

Last Updated : Jul 3, 2024, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details