मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक सभा की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा अब पहले वाली बीजेपी नहीं है बल्कि पीएम मोदी की बीजेपी बन गई है. पार्टी को व्यक्तिगत बना लिया है. जहां पर सिर्फ एक व्यक्ति की ही चलती है. देश में मोदी मोदी किया जा रहा है. मोदी जी मैं.. मैं करते हैं और खुद की गारंटी की बात करते हैं.
"बीजेपी कहती है कि बीजेपी में चाय पिलाने वाले का बेटा पीएम बन गया. हमारे यहां तो मजदूर के बेटे को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है. पीएम मोदी आज देश की सभी संवैधानिक संस्थान को खत्म करने में लगे हुए हैं. वे लगातार इसका दुरुपयोग करने में लगे हैं. RSS के साथ में मिलकर साजिश कर रहे हैं."- मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस
सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग कर रही भाजपाः खड़गे ने कहा कि देश के इतिहास में आज तक कोई भी ऐसा पीएम नहीं हुआ है जो कि इस तरह के कार्य करता हो. देश को तोड़ने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बदलाव के लिए किया जाने वाला चुनाव है. पीएम मोदी आम आदमी के साथ-साथ ही लोगों को इन संस्थानों के दुरुपयोग करके डरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव आम चुनाव नहीं है, देश को झूठ बोलकर गुमराह करने वाले प्रधानमंत्री से मुक्ति दिलाने का चुनाव है.
समस्तीपुर में सन्नी हजारी को जीताने की अपीलः खड़गे शनिवार को समस्तीपुर के जितवारपुर में भी कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी के समर्थन में चुनावी सभा की. यहां भी भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा का देश के प्रति कोई भी समर्पण नहीं है. कांग्रेस के लोगों ने देश को आजादी दिलाने का काम किया संविधान का निर्माण कराया, महात्मा गांधी ने आजादी में अपनी भूमिका निभाई. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी को जीतने का आह्वान किया.